19 सालों में इतनी बदल गईं 'दिल मिल गए' की डॉक्टर निकिता, पहले और अब की श्वेता गुलाटी की तस्वीर देख कहेंगे- ये तो बिल्कुल

टीवी सीरियल दिल मिल गए तो आपको याद होगा, इसमें डॉक्टर निकिता की भूमिका निभाने वाली श्वेता गुलाटी अब कितनी बदल गई है और कैसी दिखने लगी है आइए हम आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
19 सालों में इतनी बदल गईं 'दिल मिल गए' की डॉक्टर निकिता यानी श्वेता गुलाटी
नई दिल्ली:

आज हम आपको दिखाते हैं स्टार वन के फेमस शो रीमिक्स की एक्ट्रेस टिया आहूजा उर्फ श्वेता गुलाटी की तस्वीर कि 19 सालों बाद भी एक्ट्रेस कैसी दिखती हैं. बता दें कि श्वेता गुलाटी ने रीमिक्स और दिल मिल गए जैसे टेलीविजन शोज में बेहतरीन एक्टिंग कर घर-घर में अपनी जगह बनाई थीं,  लेकिन अब इतने सालों बाद वो क्या करती हैं और कैसी दिखती है आइए आपको दिखाएं.

इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए व्हाइट को-ओर्ड सूट पहने शॉर्ट हेयर में नजर आ रही यह एक्ट्रेस कौन है? अगर एक बार देखने के बाद आप अंदाजा नहीं लगा पाए हैं कि ये कौन हैं तो...

बैंग्स हेयर स्टाइल में नजर आ रही ये ऐक्ट्रेस श्वेता गुलाटी ही है, जो हाथ में स्टाइलिश सा टैटू बनाएं और पिंक कलर की ड्रेस पहने बेहद ही स्टाइलिश लग रही है. श्वेता सोशल मीडिया पर खूब छाई रहती हैं और ढेर सारी तस्वीरें शेयर करती हैं.

29 मई 1979 को मुंबई में जन्मीं श्वेता गुलाटी ने 2001 में टीवी सीरियल शगुन के जरिए अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी, उस समय वो एक कॉल सेंटर में काम करती थी. हालांकि, श्वेता गुलाटी को सबसे ज्यादा सफलता उनके फेमस शो रीमिक्स के जरिए मिली जो साल 2004 में स्टार वन पर टेलीकास्ट किया गया था.

Advertisement

 इसके अलावा वो दिल मिल गए सीरियल में भी डॉक्टर निकिता की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बन चुकी हैं. श्वेता गुलाटी डांस रियलिटी शो जरा नाच के दिखा, कॉमेडी सर्कस और देख इंडिया देख जैसे शोज को भी होस्ट किया है.

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Atishi: दिल्ली के चुनाव में कैसे हो रहा है महिलाओं का अपमान?