'दिल को तुमसे प्यार हुआ' का नया प्रोमो आया सामने, वीडियो देख फैंस ने की कॉपी पेस्ट ना करने की गुजारिश 

Dil Ko Tumse Pyaar Hua Promo: 'दिल को तुमसे प्यार हुआ' में दीपिका बनीं अदिति त्रिपाठी ने नए प्रोमो पर बात की, जिसमें आत्मसम्मान के लिए खड़े होने के लिए आवाज ने की बात कहती वह दिख रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्टार प्लस का नया सीरियल दिल को तुमसे प्यार हुआ का प्रोमो आया सामने
नई दिल्ली:

Dil Ko Tumse Pyaar Hua New Promo: स्टार प्लस नए शो, दिल को तुमसे प्यार हुआ के साथ तैयार है, जिसमें बतौर लीड अदिति त्रिपाठी (दीपिका) और अक्षित सुखीजा (चिराग) नजर आ रहे हैं. राजस्थान के बैकड्राप पर सेट दिल को तुमसे प्यार हुआ दीपिका चिराग की कहानी है. यह कहानी उनकी जिंदगी के इर्दगिर्द बनी हुई है, जिसमें उन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है. लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या उनकी यह प्रेम कहानी समाज और परिवार को मंजूर होगी?

शो के मेकर्स ने अपकमिंग शो "दिल को तुमसे प्यार हुआ" की पहली झलक शेयर की है, जिसमें जाह्नवी मंदिर में दीपिका और चिराग के बीच बातचीत सुन नहीं पाती है, और उसके चरित्र पर उंगली उठाती है. दीपिका ने जाह्नवी द्वारा किए गए गलत व्यवहार के खिलाफ खड़ी होकर जवाब देती हैं. प्रोमो में दीपिका को एक मजबूत महिला के रूप में दिखाया गया है, जो सही के लिए लड़ती है. अब जब दीपिका ने अपनी बात रखी है और जाह्नवी का सामना किया है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि शो में कहानी कैसे आगे बढ़ती है.

अदिति त्रिपाठी ने शो के बारे में कहा, "प्रोमो में चिराग और दीपिका के आमने सामने आने को दिखाया गया है, जिसे जाह्नवी द्वारा गलत समझा जाता है, और वह दीपिका पर गलत काम करने का आरोप लगाती है, जिस पर दीपिका अपनी बात रखती है और जाह्नवी द्वारा उसपर लगाए गए आरोपों के खिलाफ खुद के लिए खड़ी होती है. सिर्फ़ रील लाइफ़ में ही नहीं, बल्कि असल ज़िंदगी में भी, मैं सभी लड़कियों को सुझाव दूंगी कि वे अपनी राय रखें और अपने आत्मसम्मान के लिए लड़ें. आने वाले एपिसोड में दर्शकों के लिए बहुत बड़ा ड्रामा होने वाला है. देखते रहिए!"

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: Jalgaon में मतगणना केंद्र के बाहर Shiv Sena UBT समर्थकों ने की तोड़फोड़