दिल को तुमसे प्यार हुआ' में 5 साल का लीप! दीपिका और चिराग की लाइफ में होगा नया बदलाव

स्टार प्लस का नया शो दिल को तुमसे प्यार हुआ में लीप के बाद दीपिका और चिराग की कहानी में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल को तुमसे प्यार हुआ में आएगा 5 साल का लीप
नई दिल्ली:

स्टार प्लस का नया शो दिल को तुमसे प्यार हुआ में दीपिका के किरदार में अदिति त्रिपाठी और चिराग के किरदार में अक्षित सुखीजा लीड रोल्स में नजर आ रहे हैं. राजस्थान की रंगीन और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध पृष्ठभूमि में सेट यह शो दीपिका और चिराग की लव स्टोरी को खूबसूरती से पेश करता है. यह शो दिखाता है कि कैसे उनकी जिंदगी आपस में जुड़ती है, कैसे वे प्यार में पड़ते हैं, और इस रास्ते में वे उलझे हुई भावनाओं और रिश्तों को कैसे समझते हैं. लेकिन आने वाले दिनों में सीरियल दिल को तुमसे प्यार हुआ में एक नया मोड़ आने वाला है. इसके चलते शो में पांच साल का लीप दिखाया गया.

इस लीप के बाद, दीपिका और चिराग की ज़िंदगी में कई बदलाव आएंगे और उनकी राहें फिर से एक बहुत ही अनजाने तरीके से मिलेंगी. प्रोमो में एक हैरान कर देने वाला पल दिखाया गया, जहां चिराग अपनी बेटी रागिनी का जन्मदिन मना रहा होता है. सभी को हैरानी होती है जब रागिनी की दोस्त चांदनी, जो दीपिका के साथ रहती है, भी उस पार्टी में मौजूद होती है. रागिनी, चिराग को बताती है कि यह उसकी दोस्त का भी जन्मदिन है, और फिर दोनों मिलकर इस खास दिन को मनाने का फैसला करते हैं.

हालांकि दीपिका और चिराग समय और हालात के कारण पांच साल से अलग हैं, लेकिन उनके बच्चों की वजह से एक जन्मदिन की पार्टी में वे फिर से मिलते हैं. अब सवाल यह है: क्या पांच साल की अलगाव के बाद, दीपिका और चिराग अपने बच्चों के लिए अपने उलझे हुए रिश्ते को फिर से जोड़ पाएंगे? उनका रिश्ता कैसे बदलेगा, क्या वे फिर से जुड़ेंगे और कैसे उनके रास्ते एक बार फिर मिलेंगे.

Featured Video Of The Day
India vs Korea, Hockey Asia Cup: भारत 8 साल बाद बना चैंपियन, वर्ल्ड कप के लिए भी किया क्वालीफाई