दिगांगना सूर्यवंशी ने म्यूजिक वीडियो 'वे तू' का फर्स्ट लुक किया शेयर, फैंस बोले – बर्फी की प्रियंका चोपड़ा

एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी ने अपने म्यूजिक वीडियो 'वे तू' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. फैंस ने उनके इस लुक की काफी तारीफ की है और उनके इस लुक की तुलना बर्फी में प्रियंका चोपड़ा के लुक से कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दिगांगना का 'वे तू' का फर्स्ट लुक
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी ने अपने म्यूजिक वीडियो 'वे तू' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. फैंस ने उनके इस लुक की काफी तारीफ की है और उनके इस लुक की तुलना बर्फी में प्रियंका चोपड़ा के लुक से कर रहे हैं. एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी फिलहाल अपनी आगामी साउथ फिल्म की शूटिंग कर रही है, साथ ही साथ एक बॉलीवुड फिल्म और एक वेब-शो भी पाइपलाइन है, जिसमें वह आने वाले दिनों में दिखेंगी. दिगांगना सूर्यवंशी वे तू में शाहीर शेख के साथ नजर आएंगी. 

दिगांगना ने फिल्मों में गांव की गोरी से लेकर शहर की स्मार्ट लड़की तक हर तरह के रोल किए हैं, लेकिन  इस बार एक अलग तरह के अवतार में दिखाई देंगी. दिगांगना इन दिनों अपने आगामी वेब शो शोस्टॉपर की शूटिंग के लिए भोपाल में हैं. इस शो में वह लीड रोल में हैं. इस शो में वह श्वेता तिवारी वैदेही नायर, रोहित रॉय के साथ स्क्रीन स्पेश शेयर करेंगी. वहीं दिगांगना आगामी बॉलीवुड फिल्म द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव में अर्जुन रामपाल के साथ नजर आएंगी. 

Advertisement

बता दें कि दिगांगना सूर्यवंशी एक सिंगर भी हैं. दिगांगना सूर्यवंशी ने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 2002 में की. 7 साल की उम्र में वह टीवी शो 'क्या हादसा क्या हकीकत' में नजर आई थीं, लेकिन उन्हें बड़ा ब्रेक 'एक वीर की अरदास वीरा' टीवी शो से मिला. 14 साल की उम्र में उन्होंने 'I'm missing you'गाना लिखा, गाया और कंपोज किया. दिगांगना 2015 में 'बिग बॉस 9' में नजर आईं, तब वह 17 साल थी.  

Advertisement

उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया और बाद में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. हालांकि दिगांगना के इस फैसले पर लोगों ने उन्हें बेवकूफ तक कहा था. दिगांगना सूर्यवंशी ने 2018 से फिल्मों में डेब्यू किया. 'जलेबी' और 'फ्राईडे' जैसी हिंदी फिल्में में वह नजर आईं और 'रंगीला राजा' में ऐक्टर गोविंदा के साथ दिखीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
S Jaishankar On POK: जयशंकर के POK वाले बयान से Pakistan में सनसनी | Khabron Ki Khabar | NDTV India