'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत, 23 वर्षीय एक्टर ने इंस्टाग्राम पर ये किया था आखिरी पोस्ट

टीवी शो धरतीपुत्र नंदिनी एक्टर अमन जायसवाल की 23 साल की उम्र में सड़क हादसे में मौत हो गई है. इसी बीच उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
23 साल की उम्र में अमन जायसवाल ने सड़क हादसे में गवाई जान
नई दिल्ली:

टीवी शो धरतीपुत्र नंदिनी में मुख्य भूमिका निभाने वाले टीवी एक्टर अमन जायसवाल की मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अमन की उम्र महज 23 साल थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपनी बाइक से एक ऑडिशन देने के लिए जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बाला साहेब ठाकरे ट्रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी.

बता दें कि अमन जायसवाल यूपी के बलिया के रहने वाले थे. अमन ने मॉडलिंग से अपने करियर का आगाज किया था. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में सहायक एक्टर की भूमिका निभाई. हालांकि, साल 2023 में प्रसारित हुए टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी' से उन्हें पहचान मिली.

फिलहाल मुंबई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एक्टर की दुखद मौत ने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया है. टीवी इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर दुख जताया है. अमन जायसवाल ने धरतीपुत्र नंदिनी में आकाश भारद्वाज की भूमिका निभाई थी.

कथित तौर पर, अभिनेता दुर्घटना के समय ऑडिशन देने जा रहे थे. जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई. एक्टर का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी इंटरनेट पर वायरल हो गया, जो उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल 'aman_jazz' पर नए साल के मौके पर शेयर किया था. 31 दिसंबर, 2024 को शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने नए साल के शुरू होने की एक्साइटमेंट जाहिर की थी. इसके साथ एक एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया था, "नए सपनों और अनंत संभावनाओं के साथ 2025 में कदम रखना."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमला करने वाले की नई तस्वीर | Breaking News | NDTV India