हीरोइन कौन सी फिल्म कर रही है इसकी जानकारी रखते थे धर्मेंद्र, कपिल के शो में हुआ खुलासा- देखें Video

धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा के इस वीडियो को खुद कपिल शर्मा ने शेयर किया है. वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कपिल शर्मा ने शेयर किया धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा का वीडियो
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा के मशहूर शो 'द कपिल शर्मा शो' में हर हफ्ते नया मेहमान आता है, जिसके बाद शो की पूरी टीम उनके साथ मस्ती करती है और कई अनसुनी बातों का खुलासा होता है. इस बार शो में बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा आ रहे हैं. शो के कई प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुके हैं. दोनों कई अनसुनी बातों का शो पर बताने वाले हैं. कपिल शर्मा ने भी इसी कड़ी में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धर्मेंद्र को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा खुलासा करते हैं कि कौन सी हीरोइन कोई सी फिल्म कर रही होती थी इस बात की जानकारी धर्मेंद्र रखते थे.

'द कपिल शर्मा शो' में इस बात का शत्रुघ्न सिन्हा ने जैसे ही खुलासा किया वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लग जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा शो पर शानदार एंट्री लेते हैं और थोड़ी देर बाद शुरू होता है खुलासों का सिललिसा. वीडियो में शत्रुघ्न सिन्हा आगे कहते दिख रहे हैं: "लेकिन जितना रिस्पेक्ट धर्मेंद्र ने इन हरकतों के बावजूद कमाया और किसी ने नहीं कमाया." इसके बाद धर्मंद्र कहते दिख रहे हैं: 'कुछ बात होती है और कुछ बन जाती है.'

Advertisement

कपिल शर्मा ने धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा के वीडियो को शेयर कर लिखा है: "खूब जमेगा रंग जब मिल बैठेंगे तीन यार." 'द कपिल शर्मा शो' के इस प्रोमो वीडियो को साढ़े 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कपिल शर्मा का यह शो दोबारा हाल ही में शुरू हुआ है. शो के पहले मेहमान अजय देवगन बने थे और अक्षय कुमार उसके अगले एपिसोड में नजर आए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Mandir News: 46 साल बाद खुला कार्तिकेश्वर मंदिर, सामने आएगा इतिहास! | NDTV India