Dharmendra ने खोला राज, पहली फिल्म के पैसे मिलते ही, पीने के लिए खरीद ली बोतल

धर्मेंद्र (Dharmendra) अकसर अपने फार्म हाउस से मजेदार वीडियो शेयर करते हैं और फैन्स को यह वीडियो पसंद भी आते हैं. अब उन्होंने राज खोला है कि पहली फिल्म के लिए मिले पैसे का उन्होंने क्या किया था...

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपनी जिंदगी को लेकर खोला राज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) अकसर अपने फार्म हाउस से मजेदार वीडियो शेयर करते हैं और फैन्स को यह वीडियो पसंद भी आते हैं. लेकिन हाल ही में धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी को लेकर एक बहुत ही मजेदार राज खोला है. बॉलीवुड के हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र (Dharmendra) हाल ही में इंडियन आइडल 2020 (Indian Idol 2020) में आए थे, और उन्होंने वहीं अपनी जिंदगी से जुड़ा एक वाकया शेयर किया था. इस वीकेंड पर इंडियन आइडल में धर्मेंद्र और आशा पारेख आएंगे. अनुष्का और अंजली उनके सॉन्ग 'परदे में रहने दो' और 'आपकी नजरों ने समझा' सॉन्ग गाएंगी. इस पर दोनों की जमकर तारीफ होगी. 

इसी दौरान शो के होस्ट और धर्मेंद्र (Dharmendra) के बीच बातचीत होगी और वह पूछेंगे कि आपका पहला शॉट किस तरह का रहा था और आपको पहली फिल्म के लिए जो पैसा मिला था, उसका क्या किया था. इस पर धर्मेंद्र ने कहा, 'इस इंडस्ट्री का हिस्सा बना मेरे लिए एक बहुत बड़ा आशीर्वाद रहा है, इसने मेरे प्रयासों को भरपूर सम्मान दिया है. अपने पहले शॉट के दौरान मैं काफी नर्वस था, मैं यही सोच रहा था कि मेरे डायरेक्टर का रिएक्शन क्या होगा. लेकिन उन्होंने मुझे कोई फीडबैक नहीं दिया...बजाय इसके उन्होंने मुझे जायकेदार खाने का टिफिन बॉक्स दे दिया...मैं बहुत असहज हो रहा था क्योंकि डायरेक्टर कोई फीडबैक नहीं दे रहे थे, लेकिन मैं खुश था कि मुझे उनके साथ समय गुजारने का मौका मिला.' धर्मेंद्र ने आगे बताया, 'जब मुझे पहली बार पैसे मिले तो मैंने पहला काम यह किया कि मैं सीधे दुकान पर गया और पीने के लिए बोतल खरीद ली.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर बड़ी जानकारी | CM Yogi
Topics mentioned in this article