'देवों के देव महादेव' फेम सोनारिका भदौरिया का हुआ रोका, सेरेमनी की फोटो पर आया फैंस का दिल

देवों के देव महादेव की पार्वती यानी एक्ट्रेस सोनारिका ने अपने इंस्टाग्राम पर रोका सेरेमनी की खूबसूरत फोटो शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया के रोका सेरेमनी की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

सीरियल देवों के देव महादेव की पार्वती यानी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया अपने नए-नए लुक्स को लेकर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपडेट शेयर करती रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने रोका सेरेमनी की कुछ फोटो फैंस के साथ शेयर कर दी हैं. इन फोटो में सोनारिका भदौरिया अपने मंगेतर विकास पाराशर संग पोज देते हुए नजर आ रही हैं. सोनारिका भदौरिया की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसके चलते फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

देवों के देव महादेव फेम सोनारिका ने इंस्टाग्राम पर अपने रोका सेरेमनी की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, '3-12-2022 पूरी जिंदगी के लिए मेरा पूरा दिल. मुझे लाइफटाइम का गिफ्ट मिला! इस आशीर्वाद के लिए मैं सदा आभारी हूं हैप्पी हैप्पी रोका लव.' एक्ट्रेस ने रोका सेरेमनी की एक के बाद एक पोटो फैंस के साथ शेयर की हैं, जिनमें वह सीक्विन गाउन में नजर आ रही हैं. इस दौरान वह फैमिली और दोस्तों के साथ पोज देती दिख रही हैं. इतना ही नहीं फोटो शेयर करते ही फैंस और सेलेब्स के बधाइयों का सिलसिला शुरु हो चुका है.

बता दें कि एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया के को-एक्टर रह चुके एक्टर मोहित रैना ने भी बीते दिनों शादी की फोटो शेयर की थीं, जिस पर फैंस ने खूब सारा प्यार लुटाया था. वहीं फैंस रोका सेरेमनी की फोटो देखने के बाद एक्ट्रेस के वेडिंग फोटो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया आखिरी बार इश्क में मरजावां सीरियल में नजर आई थीं.

Featured Video Of The Day
Noida Techie Yuvraj Mehta Death: CM Yogi का बड़ा एक्शन, Noida Authority CEO Removed और SIT जांच शुरू