'देवों के देव महादेव' की पार्वती 'सोनारिका भदोरिया' रियल लाइफ में दिखती हैं ऐसी, ताजा तस्वीर देख फैंस बोले- नजर उतार लो आप अपनी...

'देवों के देव महादेव में मां पार्वती के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया की ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसे देख फैंस भी हैरान हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'देवों के देव महादेव' की पार्वती 'सोनारिका भदोरिया' रियल लाइफ में दिखती हैं ऐसी
नई दिल्ली:

'देवों के देव महादेव' साल 2011 से साल 2014 तक प्रसारित हुआ था. इस सीरियल ने लोगों को दिलों में जगह बना ली थी. शिव पार्वती का एक नया स्वरूप एक अनसुनी कहानी दर्शकों ने सुनी. ये सीरियल आज तक लोगों की जुबान पर है. बता दें कि सीरियल में शिव का किरदार निभाने वाले थे मोहित रैना तो वहीं पार्वती के किरदार में नजर आईं थीं. 'सोनारिका भदोरिया' बता दें कि सोनारिका ने अपने अंदाज डायलॉग और खूबसूरती से खूब तारीफें बटोरी थीं. वहीं अब सोनारिका की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं.

फैंस ने जमकर की तारीफ
सोनारिका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं कभी वे बेहद स्टाइलिश पोज में नजर आ रही हैं तो कभी वे पीले सूट में दिख रही हैं. फैंस उनकी ये ग्लैमरस तस्वीरें देख उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट कर लिखा-नजर उतार लो आप अपनी. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- सच में आप काफी खूबसूरत हैं.

हाल ही में रिलीज हुआ है नया गाना 
आपको बता दें कि हाल ही में सोनारिका का गाना शौंक से रिलीज हुआ था. इस गाने ने फैंस का दिल जीत लिया है. ये एक सैड सॉन्ग है. इस गाने में उनके साथ मोहसिन खान नजर आ रहे हैं. बता दें कि यूट्यूब पर इस गाने को 6.4 मिलियन बार देखा जा चुका है.

Featured Video Of The Day
मुंबई के पवई में 17 बच्चे बंधक! Rohit Arya Encounter और 2008 का वो बस हाईजैक | Mumbai Police