देवोलीना भट्टाचार्जी के घर गूंजी किलकारी, जानें बेटा हुआ या बेटी

साथ निभाना साथिया की लीड एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी मां बन गई हैं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देवोलीना बनीं मां
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी जो गोपी बहू के नाम से घर-घर में मशहूर हैं, ने अपने पति शहनाज शेख के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. एक्ट्रेस ने आज (19 दिसंबर) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैन्स के साथ खुशखबरी शेयर की. देवोलीना और शहनाज ने 18 दिसंबर को अपने बेटे का स्वागत किया और उन्होंने आज इसकी अनाउंसमेंट की. उन्होंने अनाउंसमेंट के लिए एक प्यारा वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "18 दिसंबर को हमारे खुशियों के बंडल, हमारे बच्चे के आने की अनाउंसमेंट करते हुए बहुत एक्साइटेड हूं."

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "नमस्ते दुनिया! हमारा नन्हा फरिश्ता बेबी बॉय यहां है...18/12/2024 (sic)". देवोलीना ने इस साल की शुरुआत में 15 अगस्त को एक प्यारी सी पोस्ट के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. दिसंबर 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनाज शेख के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली देवो ने पंचामृत अनुष्ठान की तस्वीरें शेयर की थीं. देवोलीना के मां बनने की खबर ने फैन्स को खुश कर दिया है. सभी इस कपल को बधाई दे रहे हैं इसे नए साल का सबसे बेशकीमती तोहफा बता रहे हैं.

कुछ दिनों पहले देवोलीना ने अपने बेबी शॉवर की तस्वीरें शेयर की थीं और वह एक ड्रेस में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हुई क्यूट लग रही थीं. इस छोटी सी पार्टी में देवोलीना और शहनाज के साथ उनके कुछ करीबी दोस्त भी शामिल हुए. इस जोड़े ने बेबी शॉवर के दौरान अपने पालतू कुत्ते के साथ पोज दिया. देवोलीना हिट टीवी शो साथ निभाना साथिया में गोपी बहू के रूप में मशहूर हुईं. हाल ही में वह 'कूकी' में नजर आई थीं.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Subsidy Rate पर जमीन को लेकर Arvind Kejriwal का PM Modi को खत, BJP ने कही ये बात