देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिखाई 9 दिन के बेटे की पहली झलक, क्रिसमस पर फोटो शेयर कर दिया फैंस को तोहफा

साथ निभाना साथिया एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने क्रिसमस 2024 के सेलिब्रेशन की फोटो शेयर कर बेटे की झलक दिखाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Devoleena Bhattacharjee Son Photo: देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम पर बेटे की दिखाई पहली झलक
नई दिल्ली:

साथ निभाना साथिया फेम देवोलीना भट्टाचार्जी और उनके पति शहनवाज शेख के घर 18 दिसंबर को नया मेहमान आया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया, जिसकी जानकारी कपल ने इंस्टाग्राम फैमिली के साथ शेयर की थी. इसी बीच क्रिसमस 2024 के मौके पर देवोलीना ने फैंस के साथ बेटे की तस्वीर पहली बार शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कोलाब पोस्ट में शेयर की गई तस्वीरों में देवोलीना और शाहनवाज के घर का क्रिसमस डेकोरेशन किया गया है. वहीं एक्ट्रेस जहां रेड आउटफिट में बेटे को गोद में लिए नजर आ रही हैं तो वहीं एक्ट्रेस के पति शाहनवाज सैंटा क्लॉज के आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. 

न्यूबॉर्न बॉय को गोद लिए हुए फोटो के साथ पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "हमारी तरफ से आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं." इस पोस्ट पर फैंस ने रेड हार्ट और नजर ना लगने वाली इमोजी शेयर की हैं. 

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि देवोलीना और शाहनवाज ने 18 दिसंबर 2024 को बेटे का वेलकम किया. वहीं 19 दिसंबर को कपल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर गुड न्यूज फैंस को दी. पोस्ट में देवोलीना ने लिखा, हैलो दुनिया! हमारा लिटिल एंजेल ब्वॉय 18.12.2024 को आ गया है. 

Advertisement

पर्सनल लाइफ की बात करें तो देवोलीना भट्टाचार्जी ने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख के साथ दिसंबर 2022 में शादी की है. कपल की शादी में उनकी फैमिली और खास दोस्त शामिल हुए थे. वहीं 15 अगस्त को अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज फैंस के साथ एक पोस्ट के साथ शेयर किया. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो साथ निभाना साथिया, बिग बॉस 13, साथ निभाना साथिया 2, बिग बॉस 14 और दिल दियां गल्लां में नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death : 2004 में NDTV से बात करते हुए मनमोहन सिंह ने देश में टैक्स पर क्या कहा था?