Devoleena Bhattacharjee ने पिंक कलर की साड़ी पहन कराया Photoshoot, यूं पोज देती आईं नजर- देखें Video

देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बिग बॉस फेम देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपने फोटो और वीडियो अपने फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं. हाल ही में बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. दोविलिना इस आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. बता दें, वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने फैन्स को मकर संक्रांति की बधाई भी दी. 

वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee Video) ने कैप्शन में लिखा, "सभी को भोगाली माघ, बिहू, मकर संक्रांति और पोंगल की ढ़ेरों शुभकामनाएं." देवोलिना भट्टाचार्जी के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

बता दें, एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ ही कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं. इन तस्वीरों में देवोलिना (Devoleena Bhattacharejee) बिल्कुल दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं. बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस 'साथ निभाना साथिया' के सीजन 2 में नजर आईं थीं. शो के पहले सीजन में देवोलिना बतौर लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखी थी, जिससे उन्हें काफी पॉपुलेरिटी भी मिली. 

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन किस कारण से हुआ? | City Centre