दीपिका सिंह ने फास्ट फॉरवर्ड में शेयर किया वर्कआउट वीडियो, फैंस बोले- इससे ज्यादा फनी कुछ नहीं...

दीपिका सिंह (Deepika Singh) का हाल ही में शेयर किया गया वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो में वेफास्ट फॉरवर्ड में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दीपिका सिंह (Deepika Singh) का वीडियो
नई दिल्ली:

दीपिका सिंह (Deepika Singh) इन दिनों अपने अतरंगी वीडियो को लेकर खास चर्चाओं में बनी हुई हैं. कभी वे तूफान में गिरे पेड़ पर शूट करती नजर आती हैं तो कभी छोटे बच्चे के साथ वे उछल कूद करती नजर आती हैं. वे अपने वीडियो को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इन सबके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में वे  फास्ट फॉरवर्ड में एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को लेकर फैंस जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर अभी तक 25 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका सिंह (Deepika Singh Video) पूरे जोश में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. आज ही नहीं इससे पहले भी दीपिका अपने वर्कआउट वीडियो फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं. इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किया एक यूजर ने लिखा -'इससे ज्यादा फनी कुछ नहीं हो सकता' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'अब आप क्या सुपरवुमन के किरदार में नजर आने वाली हैं.' बता दें कि इससे पहले दीपिका का कार्डी बी के गाने पर टेंडिंग इंस्टाग्राम वीडियो काफी वायरल हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने हाई हील्स पहन कर धमाकेदार डांस किया है. 

Advertisement
Advertisement


दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. बता दें कि दीपिका सिंह ने 'दिया और बाती हम' के डायरेक्टर से 2 मई 2014 में शादी कर ली थी. साल 2017 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था. इस दौरान उनका एक्टिंग लाइन से लंबा ब्रेक देखा गया था, लेकिन फैंस उन्हें आज भी उनके शानदार किरदार के लिए याद करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी