'दीया और बाती हम' सीरियल की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह पिछले कुछ दिनों से भले ही टेलीविजन इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जलवा बरकरार है. इंटरनेट पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और एक से बढ़कर एक डांस वीडियो के चलते दीपिका सिंह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर इंटरनेट पर दीपिका सिंह का जबरदस्त डांसिंग वीडियो धूम मचा रहा है. इस वीडियो में दीपिका फेमस कोरियोग्राफर वैशाली सागर के साथ अपनी ही अपकमिंग फिल्म 'टीटू अंबानी' के गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. दीपिका की ये फिल्म 8 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
वैसे तो दीपिका सिंह किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती हैं. लेकिन इन दिनों टेलीविजन इंडस्ट्री की गॉर्जियस बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत को लेकर चर्चा में हैं. 'टीटू अंबानी' फिल्म के साथ दीपिका बड़े पर्दे पर नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. इस फिल्म में दीपिका रघुवीर यादव के साथ नजर आएंगी. इसी बीच दीपिका सिंह का एक और लाजवाब डांसिंग वीडियो वायरल हो रहा रहा है. इस वीडियो में दीपिका अपनी ही अपकमिंग फिल्म ' टीटू अंबानी' के गाने 'जबरे पिया' पर डांस कर रही हैं. वीडियो में दीपिका के साथ कोरियोग्राफर वैशाली सागर भी हैं. जबरदस्त डांस स्टेप्स के साथ-साथ लुक्स में भी दीपिका किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.
दीपिका सिंह ने अपना ये लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जबरे पिया विद वैशाली सागर. इस गाने पर आपका डांस देखकर हमें बहुत खुशी होगी. मैं वादा करती हूं कि अच्छे डांस वीडियो को मैं अपनी स्टोरीज में पोस्ट करूंगी.' इसके कैप्शन के साथ दीपिका ने फैंस को इस गाने पर अपने डांस वीडियो बनाकर भेजने के लिए कहा है. कुल मिलाकर दीपिका अपनी नई फिल्म और गाने को प्रमोट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहतीं. फैंस भी दीपिका पर प्यार की बौछार कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा कि, 'ये आपका अब तक का सबसे अच्छा डांस वीडियो है', तो दूसरे ने लिखा कि, 'आपको बॉलीवुड में देखने का बेसब्री से इंतजार है'.
इसे भी देखें : नील नितिन मुकेश स्पॉट हुए मुंबई में, फैमिली संग बिताया क्वालिटी टाइम