दीपिका सिंह ने लाल जैकेट में शेयर की यह खूबसूरत Photo, महिलाओं को दिया स्पेशल मैसेज

दीपिका सिंह (Deepika Singh) की लाल जैकेट पहने हुए एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वे काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने महिलाओं को एक खास संदेश भी दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

टीवी सरियल ‘दीया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum)' की एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपने डांस वीडियो से लोगों का मनोरंजन करती हैं. इसी बीच दीपिका की एक फोटो वायरल होने लगी है, जिसमें वे काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इस तस्वीर में दीपिका व्हाइट कलर के टॉप और उसके ऊपर रेड कलर के जैकेट में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका (Deepika Singh) ने लिखा है, “याद रखिये: मजबूत महिलाएं टूटती नहीं हैं”.

दीपिका सिंह (Deepika Singh) की तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और साथ ही वे ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. दीपिका की फोटो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, “महिलाओं की शक्ति..आईपीएस संध्या”. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “आप ये 3 शब्द सुनकर बोर हो गई होंगी, लेकिन मैं दोबारा कहने से खुद को रोक नहीं पा रहा..You look beautiful”. इसी तरह से यूजर्स के कई कमेंट्स दीपिका (Deepika Singh) की तस्वीरों पर देखने को मिले हैं.

गौरतलब है कि टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम' में आईपीएस संध्या का किरदार निभाकर दीपिका सिंह घर-घर में मशहूर हो गई थीं. दीपिका (Deepika Singh) ने अपने ही शो के निर्देशक रोहित राज गोयल (Rohit Raj Goyal) से साल 2014 में शादी कर ली थी. दीपिका और रोहित का एक बेटा भी है, जिसका नाम सोहम गोयल है. बात करें वर्क फ्रंट की तो एक लंबे अरसे बाद दीपिका (Deepika Singh Tv Shows) फिल्म ‘कमा के खाले' में दिखाई देंगी, जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये दी है.  

Featured Video Of The Day
Rajpal Yadav, Sugandha Mishra और Remo D'Souza को ईमेल के जरिए दी गई धमकी, मामला दर्ज- सूत्र
Topics mentioned in this article