'दीया और बाती हम' सीरियल से सभी के दिलों पर राज करने वाली संध्या यानी दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. दीपिका सिंह के डांस वीडियोज को फैंस काफी पसंद करते हैं. कभी अपने अतरंगी फैशन और डांस को लेकर दीपिका ट्रोल होती हैं तो कभी बेहतरीन परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लेती हैं. हालांकि फिलहाल ने ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है. इस वीडियो में अपनी ऑन स्क्रीन सास यानी भाभो यानी नीलू वाघेला के साथ वह शानदार डांस कर रही हैं.
भाभो के साथ जमकर किया डांस
दीपिका सिंह इस वीडियो में चंद्रमुखी के गाने पर डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो में दोनों की ड्रेसिंग की भी तारीफ हो रही है. भाभो भी इस वीडियो में बेहद सुंदर दिख रही हैं. दोनों के डांस वीडियो को देख कर फैंस काफी खुश हैं. एक फैन ने लिखा, भाभो भी अच्छी डांसर हैं. वाह भाभो. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, आप दोनों की जोड़ी हिट है. फैंस को भाभो का डांस भी बेहद पसंद आ रहा है. वहीं एक और फैन ने पूछा, 'दीया और बाती हम' सीजन 2 आने वाला है क्या ?
कुछ समय पहले दीपिका ने भाभो यानी कि नीलू वाघेला के साथ ट्रेंडिंग गाने 'कच्चा बादाम' पर भी डांस वीडियो शेयर किया था. दोनों को एक साथ ताल मिलाते हुए देख कर फैंस काफी खुश थे.
टीवी शो से लोकप्रिय हुईं दीपिका
बता दें कि ‘दीया और बाती हम' घर घर देखा जाने वाला शो था. इस शो में दीपिका संध्या राठी के रोल में थीं, जो आईपीएस ऑफिसर बन जाती है.