दीपिका सिंह एक बार फिर मचाएंगी टीवी पर धूम! कलर्स टीवी के मंगल लक्ष्मी का नया प्रोमो देख फैंस बोले- इंतजार नहीं कर सकते

Mangal Lakshmi Serial New Promo: दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह के कलर्स टीवी के नए सीरियल मंगल लक्ष्मी का नया प्रोमो सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mangal Lakshmi New Promo मंगल लक्ष्मी का नया प्रोमो वायरल
नई दिल्ली:

Deepika Singh Colors TV Mangal Lakshmi Serial New Promo: दीया और बाती हम की आईपीएस अफसर संध्या बींदणी का किरदार निभाने के बाद अब दीपिका सिंह नया रोल निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दरअसल, दीपिका सिंह कलर्स टीवी के सीरियल मंगल लक्ष्मी में नजर आने वाली हैं, जिसका एक नया प्रोमो सामने आया है. वहीं इस बार कुछ अलग पहले प्रोमो से देखने को मिला है, जिसे देखकर फैंस ने बेसब्री जाहिर की है और अपना प्यार लुटाया है. 

कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर मंगल लक्ष्मी का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें मंगल की बहन को देखने के लिए लड़के वाले लक्ष्मी को पसंद करते हुए कहते हैं, लक्ष्मी हमें पसंद है. लेकिन एक शर्त है. बहू को बार बार मायके जाने की नो परमिशन, पति से बहस हो जाए तो उल्टा जवाब देने की नो परमिशन, ये काम नहीं वो काम नहीं कपड़े नहीं धोऊंगी नहीं चलेगा क्योंकि छुट्टी की मो परमिशन. इस पर मंगल अपनी बहन को साइड में ले जाती है. जहां लक्ष्मी कहती है घर का ही तो काम है दीदी. आप भी तो करती है. मैं भी कर लूंगी. आपके लिए ओके है तो मेरे लिए भी ओके है. 

Advertisement

प्रोमो में आगे मंगल बड़ा कदम उठाते हुए कहती है, चिंता लक्ष्मी के काम की नहीं. लक्ष्मी के सम्मान की है. इसलिए हमारी तरफ से आपको जाने की फुल प्रमोशन है. इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, अपने अनुभव से संवारना चाहती है मंगल अपनी बहन लक्ष्मी की जिंदगी. कहां मिलेगा उसे दुनिया का बेस्ट दूल्हा जो करे उसका पूरा सम्मान. इस प्रोमो को शेयर करने के बाद फैंस ने बेसब्री जाहिर करते हुए हार्ट इमोजी शेयर की है. 

Advertisement

गौरतलब है कि मंगल लक्ष्मी कलर्स टीवी का "नीरजा" सीरियल को रिप्लेस करेगा, जिसका आखिरी एपिसोड 18 फरवरी को टेलीकास्ट होगा. वहीं "मंगल लक्ष्मी" 27 फरवरी से रात 9 बजे टीवी और जियो सिनेमा पर देखने को मिलेगा, जिसमें दीपिका सिंह, नमन शॉ और सानिका अहम रोल में नजर आएंगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour