दीपिका सिंह ने तूफान में गिरे पेड़ और बारिश में करवाया फोटोशूट तो फैन्स बोले- आपदा में अवसर...

टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने तूफान में गिरे पेड़ के पास करवाया फोटोशूट तारीफ की जगह जमकर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस. फैंस ने कहा 'इससे आप को भी नुकसान पहुंच सकता था. इस समय फोटो नहीं सावधानी बरतें और घर के अंदर रहें.'     

Advertisement
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) इन दिनों अपने गजब  के अंदाज और इंस्टाग्राम रील्स के चलते सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही हैं. वे अपने गजब के एक्सप्रेशन और धमाकेदार डांस से लोगों का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में दीपिका (Deepika Singh) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बारिश में भीगते हुए फोटो शेयर किया है. इस फोटो में उनका पोज फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस इस फोटो पर लाइक्स और कमेंट की बौछार कर रहे हैं. 

फोटो में देखा जा सकता है कि उन्होंने मल्टी कलर की स्ट्रैप ड्रेस पहनी हुई है. वहीं कानों में हैंगिंग इयरिंग उनपर जच रहे हैं. एक्ट्रेस की नशीली आंखें फैंस के दिलों में खास जगह बना रही हैं, लेकिन इस तस्वीर के लिए ट्रोलर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है. एक तरफ देश के कई अन्य राज्य ताऊते तूफान (Tauktae Cyclone) झेल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर दीपिका का ये फोटोशूट उनके लिए मुसीबत बन गया है.

दीपिका सिंह: इंस्टाग्राम

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'मैडम ने आपदा में अवसर देखा है.' दूसरे यूजर ने कहा 'भारी बारिश और तेज हवाओं से पेड़ गिर रहे हैं और आप फोटोशूट करवा रही हैं.' वहीं एक यूजर ने कहा 'इससे आप को भी नुकसान पहुंच सकता था. इस समय फोटो नहीं सावधानी बरतें और घर के अंदर रहें.'     


दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अपनी प्रेग्नेंसी के बाद उन्होंने तेजी से अपना वजन कम किया था. वे अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ आए दिन शेयर करती हैं. बता दें कि दीपिका सिंह (Deepika Singh Baarish Ki Jaaye) ने 'दिया और बाती हम' के डायरेक्टर से 2 मई 2014 में शादी कर ली थी. साल 2017 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था. इस दौरान उनका एक्टिंग लाइन से लंबा ब्रेक देखा गया था, लेकिन फैंस उन्हें आज भी उनके शानदार किरदार के लिए याद करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jodhpur SDM Priyanka Bishnoi का निधन, डॉक्टर्स की लापरवाही पड़ी भारी!
Topics mentioned in this article