दीपिका सिंह को आई पुराने गानों की याद, किया 'जाती हूं मैं' गाने पर धमाकेदार डांस

दीपिका ने ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर उनके फैन्स भी उनके साथ थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे. दीपिका तो इस वीडियो में काफी खूबसूरत लग ही रही हैं उनके चेहरे की खुशनुमा स्माइल भी फैन्स के दिल में अलग जगह बना रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दीपिका सिंह का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

दीपिका सिंह को कभी शरमाई सी, डरी सहमी बींदणी बने और कभी पुलिस अफसर बन कर रूआब जताते हुए तो सभी देखा है. छोटे पर्दे पर उनका ये अंदाज काफी हिट रहा. अब सोशल मीडिया पर उनका बिंदास अंदाज भी छाया हुआ है. इंस्टाग्राम हैंडल पर दीपिका ने ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर उनके फैन्स भी उनके साथ थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे. दीपिका तो इस वीडियो में काफी खूबसूरत लग ही रही हैं उनके चेहरे की खुशनुमा स्माइल भी फैन्स के दिल में अलग जगह बना रही है.

दीपिका का 90's वाला डांस

फिल्म करण अर्जुन में शाहरूख खान और काजोल का रोमांटिक सॉन्ग जाती हूं मैं तो आपको याद ही होगा. दोनों ने भरपूर एनर्जी के साथ गाने को अंजाम दिया था. नब्बे के दशक के इस हिट गाने पर दीपिका ने अपनी अदाएं दिखाई हैं. ये गाना तो कपल सॉन्ग है लेकिन दीपिका अकेले ही इस गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड भी उसी तरह का नजर आ रहा है. ऑरिजनल सॉन्ग अस्तबल में फिल्माया गया था. दीपिका जिस तरह की लोकेशन पर है उसे देखकर लगता है कि किसी तबेले या अस्तबल में दीपिका डांस कर रही हैं. अकेले होने के बावजूद दीपिका की एनर्जी, एक्सप्रेशन और डांस स्टाइल इतनी लाजवाब है कि आप नजरें नहीं हटा सकेंगे.

Advertisement

डांस और स्टाइल दोनों कमाल

दीपिका ने येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है. जिसमें सूरजमुखी के फूल खिले हैं. वीडियो के साथ दिए कैप्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपिका ने ये रील फोकस सिटी स्टूडियो में बनाई है. स्टूडियो में लगे सेट को देखकर वो ये डांस करने से खुद को रोक नहीं पाईं. खुद दीपिका ने कैप्शन में बताया कि ये डांस उन्होंने बिना किसी तैयारी या प्लानिंग के किया है. ये जानकर तो फैन्स और उनके दीवाने हो गए हैं जो एक के बाद एक धड़ाधड़ उनके वीडियो को लाइक कर रहे हैं औऱ अलग अलग इमोजीस से उन पर प्यार भी बरसा रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Law: वक्फ पर कानूनी लड़ाई सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं? | Muqabla | NDTV India