दीपिका सिंह के पति ने दारू पीने की बताई ऐसी वजह, सुन कर एक्ट्रेस के उड़े होश 

दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके वीडियोज देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. इसमें उनके पति भी खूब साथ देते हैं. कई रील्स में वह दीपिका के साथ नजर आते हैं. दोनों के हंसी मजाक वाले वीडियोज पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
लेटेस्ट वीडियो में दीपिका सिंह के पति ने बताई दारू पीने की हैरान कर देने वाली वजह
नई दिल्ली:

टेलीविजन की संध्या बींदणी यानी एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika singh) सोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी खास वजह से छाई रहती हैं. दीपिका अपने अभिनय और स्टाइल की वजह से युवाओं की चहेती बनी हुई हैं. दीपिका सिंह के वीडियोज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं. इसमें उनके पति भी खूब साथ देते हैं. कई रील्स में वह दीपिका के साथ नजर आते हैं. दोनों के हंसी मजाक वाले वीडियोज पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.

लेटेस्ट वीडियो में दीपिका अपने पति को कहती दिख रही हैं, शर्म नहीं आती तुम्हें दारू पर पैसे इतने पैसे खर्च करते हुए. इस पर उनके पति कहते हैं और तुम जो पार्लर में जाकर 5 हजार खर्च आई. इस पर दीपिका कहती हैं वो तो इसलिए ताकि मैं तुम्हें सुंदर लगूं. उनके पति कहते हैं, मैं भी इसलिए पीता हूं ताकि तु सुंदर लगे. दोनों के इस हंसी मजाक वाले वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि ‘दीया और बाती हम' घर घर देखा जाने वाला शो था. इस शो में दीपिका संध्या राठी के रोल में थीं, जो आईपीएस ऑफिसर बन जाती है.  
 

Advertisement

ब्रह्रास्त्र के पर्दे पर रिलीज होने के दिन आलिया-रणबीर ने क्या किया, यहां जानिए

Advertisement
Featured Video Of The Day
IIT Graduate हैं Harshita के पति Sambhav Jain? जानिए क्या करते हैं