टीवी पर आने वाले पॉपुलर सीरियल दिया और बाती हम में संध्या बींदणी के किरदार से घर-घर में छा जाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका सिंह का लुक अब पूरी तरह बदल चुका है. टीवी की ये संस्कारी और सरल सी बहू अब काफी ग्लैमरस नजर आती हैं और अपने अंदाज से फैंस को दीवाना बना देती हैं. हाल में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुंबई के मौसम का हाल बताते हुए वह कमाल का डांस करती दिख रही हैं. हालांकि उनके डांस को देख सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करते दिखे.
दीपिका सिंह ने इंस्टाग्राम पर डांस का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मुंबई में इस हवा के मौसम के लिए". वीडियो में दीपिका सिंह फाल्गुनी पाठक के गाने ‘चूड़ी जो खनकी' पर डांस करती दिख रही हैं. लुक्स की बात करें तो दीपिका रेड कलर की साड़ी ड्रेस में बड़ी ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं. हालांकि इस गाने पर दीपिका के डांस स्टेप्स कुछ अलग से ही नजर आते हैं, जिसे देख लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'बेचारी कितनी परेशान है डांस करने के लिए'. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'दीया और बाती में आपकी प्रशंसा करता था, लेकिन जिस तरह से आप इस रील में खुद को पेश कर रहे हैं वह निराशाजनक है'. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नर्सरी के बच्चे की तरह डांस'. वहीं कुछ फैंस उनकी तारीफ भी कर रहे हैं, एक फैन ने लिखा, 'मुझे आप श्रीदेवी की तरह लग रही हैं'. जबकि दूसरे फैन ने लिखा, 'बेहद खूबसूरत'.
ये भी देखें: नुकसान से बच गईं मलाइका अरोड़ा