'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने 'सामी सामी' पर किया ऐसा डांस, लोग बोले- सत्यानाश कर दिया...देखें VIDEO

Deepika Singh का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे सामी-सामी गाने पर डांस करती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Deepika Singh ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

टेलीविजन की संध्या बींदणी यानी Deepika Singh आए दिनों सोशल मीडिया पर अपनी बेहतरीन तस्वीरों और वीडियोज को लेकर चर्चा में रहती हैं. दीपिका का हर स्टाइल उनके फैंस का मन मोह लेता है. टीवी की इस अदाकारा के सोशल मीडिया पर लाखों चाहने वाले हैं, जो हर बार उनके वीडियोज का इंतजार करते हैं. दीपिका सिंह को एक ताजा वीडियो में जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा रहा है और उनका ये वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल भी हो रहा है. 

Deepika Singh ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये डांस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दीपिका का लुक भी कमाल लग रहा है. ब्लैक कलर के फ्लोइंग प्लाजो के साथ दीपिका ने सेम कलर की क्रॉप टॉप और ब्लैक फ्लोरल प्रिंट श्रग कैरी किया है. दीपिका के डांस स्टेप्स भी बेहतरीन हैं. वे 'सामी-सामी' गाने पर जबरदस्त एक्सप्रेशन्स के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को फैंस से खूब सारा प्यार मिल रहा है. कुछ ही घंटों में करीब एक लाख लाइक्स इस वीडियो पर आ चुके हैं. 


फैंस इस वीडियो को देख संध्या के लुक और उनके डांसिंग स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'नाइस संध्या आईपीएस'. वहीं एक फैन ने लिखा 'सत्यानाश कर दिया'. बता दें कि Deepika Singh को आज भी फैंस उनके किरदार 'संध्या' के नाम से अधिक जानते हैं. उनके टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' में उनके किरदार को दर्शक बेहद पसंद करते थे. इस सीरियल के बाद दीपिका सिंह ने एक लंबा ब्रेक लिया है. हालांकि सोशल मीडिया पर वे अक्सर एक्टिव रहती हैं और यहीं फैंस से जुड़ी रहती हैं. 

ये भी देखें: तमिल सिनेमा के लिए अच्छी खबर, फिल्म 'जय भीम' का एक दृश्य 'ऑस्कर' के यूट्यूब चैनल पर आया

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express