Video: दीपिका सिंह ने कन्हैया बन 'नैनों वाले ने' गाने पर किया झूमकर डांस, देखते रह जाएंगे एक्ट्रेस का अंदाज

दिया और बाती हम फेम दीपिका सिंह (Deepika Singh) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में वे कन्हैया बन गार्डन में डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दीपिका सिंह (Deepika Singh) क्लासिकल डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

'दिया और बाती हम' सीरियल से लोगों का दिल जीतने वाली संध्या राठी यानी की दीपिका सिंह (Deepika Singh) इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं. उनके दिलचस्प वीडियो और तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आती हैं. कभी वे एक्सरसाइज़ की वीडियो शेयर कर फिटनेस टिप्स देती नजर आती हैं तो कभी डांस वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर धूम मचाती हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर दीपिका की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर 2.3 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं और दीपिका भी अपने फैंस को निराश होने का एक भी मौका नहीं देती हैं. हाल ही में उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया है जो फैंस के दिलों को छू रहा है. 

सोशल मीडिया पर छा गया दीपिका का डांस 
दीपिका (Deepika Singh Video)  द्वारा हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप के साथ पिंक कलर का प्लाजो पहना हुआ है खुले बाल और दीपिका का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो में वे 'नैनों वाले ने' गाने पर अपने गार्डन में डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को अभी तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस ही नहीं बल्की सेलेब्स भी जमकर एक्ट्रेस के डांस की तारीफ कर रहे हैं. 

जल्द फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका 
दीपिका सिंह (Deepika Singh) का 'दिया और बाती हम' सीरियल से पॉपुलेरिटी का ग्राफ बढ़ा. जिसके बाद उन्होंने 2 मई साल 2014 को इस सीरियल के डायरेक्टर से शादी कर ली. दीपिका का एक बेटा भी है. एक्ट्रेस का स्क्रीन से एक लंबा ब्रेक लेने के बाद अब वे जल्द ही अपने पति द्वारा निर्देशित 'कमा के खाले' फिल्म में नजर आएंगी. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV