दीपिका सिंह का वो डांस वीडियो, जिसकी वजह से ट्रोल नहीं हो रही हैं तारीफें, फैंस बोले- क्या डांस किया है

मंगल लक्ष्मी एक्ट्रेस दीपिका सिंह का नया डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी फैंस तारीफें करते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीपिका सिंह के नए डांस वीडियो की हो रही है तारीफ
नई दिल्ली:

दीया और बाती हम की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह इन दिनों अपनी डांस वीडियो के कारण चर्चा में रहती हैं. उनके डांस को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. लेकिन इस बार उनके हाल ही में शेयर किए गए वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल, क्लिप में वह ट्रैडिशनल डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को फैंस प्यार दे रहे हैं और उन्हें ऐसे ही वीडियो और इंस्टाग्राम पर शेयर करने की बात करते हुए यूजर्स दिख रहे हैं. 

क्लिप में दीपिका सिंह ब्लू साड़ी पहने ट्रैडिशनल डांस करते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, मंगलवार को होने वाली ODISSI ग्रुप क्लास की याद आ रही है. हम अपने शिक्षक द्वारा बजाए जाने वाले मर्दला की धुनों पर घंटों नाचते, पसीना बहाते, हांफते और मुस्कुराते रहते थे. यह गीत 12वीं शताब्दी में श्री जयदेव द्वारा लिखित महान गीता गोविंदा की चौथी अष्टपदी है जिसे "हरि रिहा" कहा जाता है, कोरियोग्राफी रचना पद्म विभूषण गुरु केलुचरण महापात्र द्वारा की गई है. 

इस वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, स्थिरता. दूसरे यूजर ने लिखा, फैब्युलस. तीसरे यूजर ने लिखा, आप संध्या राठी वाले लुक में बहुत अच्छे लगते हो. चौथे यूजर ने लिखा, क्या डांस किया है. पांचवे यूजर ने लिखा, बेहद खूबसूरत डांस मैम. इसके अलावा हार्ट और फायर इमोजी से कमेंट सैक्शन फैंस ने भर दिया है. 

गौरतलब है कि दीपिका सिंह इन दिनों मंगल लक्ष्मी सीरियल में लक्ष्मी के किरदार में नजर आ रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Sunil Pal Kidnapping: कॉमेडियन सुनील पाल केस का मुंबई से मेरठ तक का सफर | Metro Nation @10