दीपिका सिंह दीया और बाती हम सीरियल के बाद इन दिनों मंगल लक्ष्मी में नजर आ रही हैं. लेकिन शो से ज्यादा उनके डांस वीडियो की चर्चा हो रही है. जहां कई लोग इंस्टाग्राम पर उनके वीडियोज को पसंद करते हैं तो वहीं कई बार वह इसके कारण ट्रोलिंग का भी सामना करती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह इन दिनों ट्रेंड कर रहे गाने आसा कूड़ा पर रील बनाती दिख रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनसे दोबारा ऐसी वीडियो शेयर ना करने की गुजारिश करते दिख रहे हैं.
दीपिका सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मंगल के लुक में हरी साड़ी में नजर आ रही हैं. क्लिप में उन्हें इन दिनों चल रहे ट्रेंडिग गाने आसा कूड़ा में डांस करते हुए देखा जा सकता है, जिस पर अब तक 1.9 मिलियन रील्स इंस्टाग्राम पर बन चुकी हैं. वीडियो देखते ही लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है.
एक यूजर ने लिखा, इतना खराब बिना प्रैक्टिस के नहीं हो सकता. दूसरे यूजर ने लिखा, हम आपके डांस की सराहना करते हैं. लेकिन दोबारा इसे पोस्ट मत करिएगा. तीसरे यूजर ने लिखा, मत करो डांस को बदनाम. चौथे यूजर ने लिखा, वह साहस का प्रतूक हैं. पांचवे यूजर ने लिखा, कैप्शन ऐसा कूड़ा लिखना चाहिए थे. छठे यूजर ने लिखा, आपके सारे हेटर्स एक तरफ और मैं भी उसी तरफ.
बता दें, दीपिका सिंह सीरियल दीया और बाती हम में संध्या बींदणी के किरदार को निभाकर फेमस हुई थीं. जबकि मंगल लक्ष्मी में वह एक आम गृहणी की भूमिका निभाते हुए दिख रही हैं.