दीपिका सिंह ने 'तोता मेरे तोता' गाने पर किया डांस, संध्या बींदणी के वीडियो ने जीता फैन्स का दिल

दीपिका सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'पेड़ पर बैठे तोते को देखकर ऐसा था मेरा एक्साइटमेंट, अपनी फीलिंग को बयां करने के लिए ये गाना चुना.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दीपिका सिंह का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

'दीया और बाती हम' में आइपीएस संध्या राठी के किरदार में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस दीपिका सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हुए नजर आती हैं. दीपिका सिंह जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही टैलेंटेड भी हैं. कभी  सोशल मीडिया पर दीपिका सिंह की तस्वीरें छाई रहती हैं तो कभी अपने डांस वीडियो से दीपिका फैंस का दिल चुरा लेती हैं. बता दें कि दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और वो एक्टिंग के साथ-साथ डांस की भी महारथी हैं. हाल ही में दीपिका सिंह का लेटेस्ट डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

 'तोता मेरे तोता' गाने पर दीपिका सिंह ने किया गजब का डांस

वैसे तो दीपिका सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर अपना डांस वीडियो अपलोड करती रहती हैं, लेकिन उनका लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल दीपिका सिंह इस वीडियो में 'तोता मेरे तोता' गाने पर थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में दीपिका के डांस के साथ साथ उनके एक्सप्रेशंस को देखकर फैंस की नजरें उनसे हट नहीं रही हैं.  इस वीडियो में दीपिका का बेहद खूबसूरत इंडियन लुक भी फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो में दीपिका ने पैरेट ग्रीन कलर का सूट पहन रखा है. इस सूट के साथ दीपिका ने एक हाथ में हरी और दूसरे हाथ में लाल रंग की चूड़ियां पहन रखी हैं. खुले हुए बाल, चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट और ऑक्सिडाइज्ड  ज्वेलरी के साथ दीपिका सिंह ने अपने इस इंडियन लुक को कंप्लीट किया है.

इस वजह से किया डांस

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'पेड़ पर बैठे तोते को देखकर ऐसा था मेरा एक्साइटमेंट, अपनी फीलिंग को बयां करने के लिए ये गाना चुना.' दीपिका सिंह के इस वीडियो पर एक्टर कनिका माहेश्वरी ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, हाउ ब्यूटीफुल. वहीं फैंस भी दीपिका की खूबसूरती और  डांसिंग टैलेंट को ऐडमायर कर रहे हैं.  एक फैन ने लिखा आप बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. वहीं दूसरे ने उन्हें अपना फेवरेट बताया. एक फैन ने लिखा कि मुझे आपकी स्माइल बहुत पसंद है तो दूसरे ने लिखा, 'अमेजिंग परफॉर्मेंस'. 

Advertisement

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं सोनम कपूर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: NATO में घबराहट भारी...जंग की तैयारी? | News Headquarter