Deepika Singh ने लोहड़ी के मौके पर पंजाबी ढोल पर यूं किया डांस, Video हुआ वायरल

टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh Dance) ने लोहड़ी (Lohri Festival) के मौके पर ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीवी एक्ट्रेस पंजाबी ढोल पर जमकर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने लोहड़ी के मौके पर किया डांस
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) जितना अपनी एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं, उतनी ही खास पहचान वह सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल की वजह से भी रखती हैं. दीपिका सिंह अकसर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वीडियो और फोटो शेयर करती हैं जिसे उनके फैन्स खूब पसंद करते हैं. दीपिका सिंह (Deepika Singh Dance) ने लोहड़ी (Lohri Festival) के मौके पर ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीवी एक्ट्रेस पंजाबी ढोल पर जमकर डांस कर रही हैं. उनका डांस और अंदाज दोनों ही उनके फैन्स का दिल जीत रहे हैं. 

दीया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum)' फेम टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'सभी को लोहड़ी की बधाई...' बता दें कि दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने 2011 से 2016 तक 'दीया बाती और हम' में संध्या राठी का किरदार निभाया था, जिससे उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग तैयार हो गई थी. इसके बाद 2018 में वे वेब सीरीज 'द रियल सोलमेट' में नजर आईं. इसके अलावा वह कलर्स टीवी के शो 'कवच...महाशिवरात्रि' में भी दिखी थीं.

दीपिका (Deepika Singh Husband) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो 2 मई 2014 को टेलीविजन शो डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है. दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हैं और उनके वीडियो फैन्स के बीच जबरदस्त तरीके से पसंद किए जाते हैं. 

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS