टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अपनी एक्टिंग से तो जबरदस्त पहचान बनाई ही है, साथ ही इन दिनों वह अपने डांस को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. उनके फोटो और वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. ऐसा ही हाल उनके एक और वीडियो को लेकर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, दीपिका सिंह का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह 'इश्के दी चाशनी' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके डांस के साथ-साथ रेड कुर्ते में उनका लुक भी कमाल का लग रहा है.
दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 23 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है, साथ ही फैंस वीडियो को लेकर दीपिका सिंह की जमकर तारीफें भी कर रहे हैं. दीपिका सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मां दुर्गा का आशीर्वाद आप सभी की जिंदगी में खुशियां, शांति, अच्छा स्वास्थ्य, धन और सद्भाव लेकर आए. शुभ नवरात्री..." उनके इस वीडियो पर फैंस भी 'ब्यूटीफुल' और Wow जैसे कमेंट कर एक्ट्रेस की खूब तारीफें कर रहे हैं.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अपने डांस वीडियो से इस कदर लोगों का ध्यान खींचा हो. इससे पहले भी वह अपने कई वीडियो को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं. दीपिका सिंह के करियर की बात करें तो उन्होंने सीरियल 'दीया और बाती हम' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इस सीरियल में उन्होंने संध्या राठी का किरदार अदा किया था. शो ने फैंस का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इस सीरियल के बाद दीपिका सिंह कलर्स टीवी पर आने वाले शो 'कवच: महाशिवरात्री' में नजर आई थीं. इस शो में भी उन्होंने 'संध्या' का किरदार निभाया था.