'संध्या बींदणी' दीपिका सिंह ने 'नैनों वाले ने' गाने पर किया शानदार डांस, क्लासिकल लुक में वायरल हुआ Video

दीपिका सिंह का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें वे क्लासिकल लुक में दीपिका पादुकोण के गाने पर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दीपिका सिंह (Deepika Singh) का क्लासिकल डांस वीडियो
नई दिल्ली:

'दीया और बाती हम' सीरियल से पॉपुलर हुईं दीपिका सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कभी अपने फोटो से तो कभी अपने डांस वीडियो से वे सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बात में कोई शक नहीं कि दीपिका अपने फैंस का एंटरटेनमेंट करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. दीपिका की पॉपुलैरिटी का अंदाजा उनके तेजी से वायरल हो रहे वीडियो से लगाया जा सकता है. दीपिका सिंह का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें वे क्लासिकल लुक में नजर आ रही हैं. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में दीपिका सिंह दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत के गाने 'नैनों वाले ने' पर शानदार डांस करती हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने हरे रंग का लहंगा लाल चुनरी के साथ पहना है. इसके साथ ही उनके खुले बाल और ज्वैलरी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस भी दीपिका की तारीफ करते थक नहीं रहे. 

Advertisement

एक्ट्रेस की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हम आपको बता दें कि दीपिका सिंह ने 'दीया और बाती हम' के डायरेक्टर से 2 मई, 2014 में शादी कर ली थी. 2017 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसके बाद उनका एक्टिंग लाइन से लंबा ब्रेक देखा गया था. हालांकि जल्द ही वे अपने पति द्वारा निर्देशित 'कमा के खाले' फिल्म में दिखाई देंगी, जिसका ऐलान एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया था. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Jaipur Blast Case में 4 Terrorists को उम्रकैद! 2008 के नौवे बम से बची थी सैकड़ों जानें | BREAKING