टीवी की श्रीदेवी कही जाती थी ये एक्ट्रेस, दीया और बाती हम से हुई घर-घर मशहूर, 14 साल बाद पहचानना हुआ मुश्किल

'दीया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. इस शो से उन्हें घर-घर पहचान मिली थी. एक्ट्रेस ने अपने टीवी डेब्यू के दौरान कहा था कि उनकी शक्ल श्रीदेवी से मिलती है, जिसकी बदौलत उन्हें काम मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छोटे पर्दे की ये अदाकारा कहलाती हैं श्रीदेवी की हमशक्ल
नई दिल्ली:

'दीया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. इस शो से उन्हें घर-घर पहचान मिली थी. यह एक सुपरहिट सीरियल है, जिसमें दीपिका ने संध्या राठी नाम का मुख्य किरदार निभाया था. शो में वह आईपीएस संध्या राठी बनी थी, जो लड़कियों के लिए एक इंस्पायरिंग रोल था. टीवी पर यह शो पांच सालों तक हिट रहा था. एक्ट्रेस ने अपने टीवी डेब्यू के दौरान कहा था कि उनकी शक्ल श्रीदेवी से मिलती है, जिसकी बदौलत उन्हें काम मिला था. अब दीपिका सिंह टीवी की दुनिया में कम और सोशल मीडिया के गलियारे में ज्यादा नजर आती हैं. एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी नई-नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
 

श्रीदेवी जैसी दिखती हैं एक्ट्रेस

अब दीपिका सिंह का लुक भी उनके पहले सीरियल से बहुत बदल चुका है. एक्ट्रेस खुद को लुक में दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की तरह बताती आई हैं. साल 2014 में एक्ट्रेस ने डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी रचाई थी और शादी के बाद वह कई टीवी शोज में देखी गईं, जिसमें किचन चैंपियन 5, बॉक्स क्रिकेट लीग, कवच..महाशिवरात्रि और फिलहाल वह मंगल लक्ष्मी टीवी सीरियल में दिख रही हैं. दीपिका साल 2017 में मां बनी थी और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था. एक्ट्रेस क्लासिकल ओडिसी डांस में एक्सपर्ट भी हैं. यही कारण है कि वह सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं.

सोशल मीडिया पर स्टार हैं दीपिका सिंह

दीपिका सिंह को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस की इंस्टा वॉल पर उनके पुराने सीरियल से लेकर उनके नए-नए और खूबसूरत लुक की तस्वीरें पोस्ट हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके डांस और घूमने के वीडियो की भी भरमार है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस मजेदार रील बनाकर भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं और अपने फैंस का प्यार बटोरती हैं. टीवी की संध्या राठी हेल्थ कॉन्शियस भी हैं और अपने वर्कआउट के वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Darjeeling में बीजेपी सांसद के काफिले पर हुआ हमला, ममता सरकार पर साधा निशाना | TMC | BJP Attacked