सिर पर पल्लू लेकर 'रिंकू भाभी' बनीं दीपिका सिंह, कच्चा बादाम गाने पर किया फनी डांस...देखें Video 

दीपिका का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे ट्रेंडिंग रील 'कच्चा बादाम' पर सुनील ग्रोवर उर्फ 'रिंकू भाभी' के डायलॉग पर एक्ट के साथ-साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दीपिका सिंह का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह को अक्सर अपने डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए देखा जाता है. दीपिका के इन वीडियोज को उनके फैन्स भी बेहद पसंद करते हैं. दीपिका कई बार अपने डांस मूव्स को लेकर ट्रोल भी होती हैं, लेकिन इसका असर वे खुद पर बिल्कुल नहीं पड़ने देतीं. दीपिका का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे ट्रेंडिंग रील 'कच्चा बादाम' पर सुनील ग्रोवर उर्फ 'रिंकू भाभी' के डायलॉग पर एक्ट के साथ-साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं. दीपिका का यह वीडियो उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है. 

वीडियो को दीपिका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में आप दीपिका को पीली रंग की साड़ी पहने हुए देख सकते हैं. वीडियो में दीपिका सिर पर पल्लू रखकर 'कच्चा बादाम' गाने पर डांस करते हुए नजर आती हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में मशहूर कैरेक्टर 'रिंकू भाभी' की आवाज भी सुनने को मिलती है. दीपिका के इस फनी वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. कुछ लोग तो यह कहते हुए भी दिख रहे हैं कि पहली बार उन्हें दीपिका का कोई वीडियो अच्छा लगा है. पोस्ट को कुछ ही देर में हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं. 

Advertisement

दीपिका सिंह टीवी की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं. स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' में 'संध्या राठी' का किरदार निभाकर दीपिका बहुत पॉपुलर हुई थीं. इसके बाद इसी शो के निर्माता रोहित राज गोयल से दीपिका ने शादी कर ली थी. शादी के बाद दीपिका ने छोटे पर्दे को अलविदा कह दिया था. हालांकि सोशल मीडिया पर वे लगातार अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. 

Advertisement

ये भी देखें: मुंबई में आउटिंग करती दिखीं शिल्पा शेट्टी और अनन्या पांडे

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News