रामायण की सीता की यादें होंगी ताजा! गुरू मां बन दीपिका चिखलिया की हुई इस टीवी शो में एंट्री

'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन' में नई एंट्री होने जा रही हैं, जिसे एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया निभाती हुई नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस नए शो में नजर आएंगी दीपिका चिखलिया
नई दिल्ली:

शेमारू उमंग के लोकप्रिय शो 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन' की कास्ट में एक नया नाम जुड़ गया है. मशहूर एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को शो में गुरु मां की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है. शो में एक बड़ा मोड़ आने वाला है, जहां मुख्य किरदार चैना (दीक्षा धामी) के लिए रास्ते मुश्किल होते जा रहे हैं. चमकीली (इशिता गांगुली) का परिवार को चैना के खिलाफ करने की चालाकी भरी योजना सफल होती दिख रही है, लेकिन एक अप्रत्याशित मोड़ कहानी का रुख बदलने वाला है. शो में गुरु मां के रूप में दीपिका की एंट्री होने जा रही है. 

उनका किरदार एक आध्यात्मिक गुरु के रूप में काम करेगा, जो चैना को बताएगा कि वह जयवीर (शील वर्मा) की रक्षा करने वाली ढाल है. वह हवेली में प्रवेश करेंगी, जिससे चमकीली की गलत कोशिशें नाकाम होती नजर आएंगी. दीक्षा के लिए दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर करना किसी सपने के सच होने जैसा है. 

Advertisement

अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने बताया, "हम सभी अपने माता-पिता से सुनते आए हैं कि सीता माता के रूप में दीपिका जी का कितना सम्मान किया जाता था और आज भी किया जाता है. जब मैंने अपनी मां को बताया कि मैं उनके साथ स्क्रीन शेयर करूंगी, तो वह बहुत खुश हुईं. इससे पहले कि मैं इस बात को समझ पाती उन्होंने पूरे परिवार और दोस्तों को इस बारे में बता दिया.

Advertisement

दीक्षा ने आगे कहा,"दीपिका जी इतनी बड़ी स्टार होने के बावजूद विनम्र और जमीन से जुड़ी हुई हैं. उनके साथ काम करना आंख खोलने वाला और शानदार तरीके से काम सीखने का अनुभव मिलने वाला रहा है. जिस तरह से वह हर सीन को इतनी सहजता से निभाती हैं, वह वाकई प्रेरणादायक है. मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि उनके साथ काम करने का मौका मिला. 

Advertisement

दीपिका को रामानंद सागर की लोकप्रिय टेलीविजन शो‘रामायण'में माता सीता के किरदार के लिए विशेष तौर पर जाना जाता है. ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन सोमवार से शनिवार रात 9 बजे शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Dry Day List 2025: दिल्ली में 5 ड्राई डे घोषित! April-June के बीच कब-कब बंद रहेंगी Wine Shops?