दिसंबर में इन शोज की एंट्री से होगा टीवी पर धमाल, 'अनुपमा' और 'गुम है किसी के प्यार में' जैसे शोज को होगा बड़ा नुकसान

इस महीने टेलीविजन में बहुत से नए शोज अलग अलग चैनल पर दिखाई देंगे जिसमें से कोई ड्रामा होगा तो कोई रियलिटी शो होगा. जो नए जज्बात और नया इंटरटेनमेंट लेकर छोटे पर्दे पर हाजिर होंगे.

Advertisement
Read Time: 23 mins
New TV Shows: इन टीवी शोज की होगी दिसंबर में एंट्री
नई दिल्ली:

New TV Shows In December: टीवी की दुनिया के लिए दिसंबर का महीना काफी खास होने जा रहा है. इस महीने बहुत से नए शोज अलग अलग चैनल पर दिखाई देंगे जिसमें से कोई ड्रामा होगा तो कोई रियलिटी शो होगा, जो नए जज्बात और नया एंटरटेनमेंट  लेकर छोटे पर्दे पर हाजिर होंगे. जाहिर है नए शोज आएंगे तो पुराने शोज पर कुछ तो असर पड़ेगा. खासतौर से अनुपमा और गुम है किसी के प्यार में जैसे शोज, जो अब तक टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर हैं, उन पर भी कुछ तो असर पड़ेगा ही. आपको बताते हैं वो कौन से शोज हैं जो इस महीने टीवी की दुनिया में नई दस्तक देने वाले हैं.

मेरा बालम थानेदार

कलर्स टीवी पर आने वाले इस शो में होंगे शगुन पांडे और श्रुति चौधरी. इस देहाती स्टोरी में श्रुति चौधरी धाकड़ अंदाज में दिखाई देंगी.

डांस प्लस 7

रेमो डिसूजा इस बार अपना डांस रियलिटी शो डांस प्लस  के साथ फिर हाजिर होंगे. ये शो का सातवां सीजन होगा. शो 16 दिसंबर को शाम 6 बजे से देख सकेंगे.

Advertisement

शार्क टैंक  3

इस रियलिटी शो के नए प्रोमो टीवी पर नजर आने लगे हैं. माना जा रहा है कि ये शो दिसंबर के अंत तक ऑन एयर हो सकता है.

Advertisement

आंगन अपनों का

11 दिसंबर से सब टीवी पर शुरू  होने वाले इस शो में आयुषी खुराना बेटी के किरदार में और महेश ठाकुर पिता के किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement

आईना

ये शो दंगल चैनल पर नजर आएगा जिसमें जोड़ी होगी निहारिका चौकसे और फरमान हैदर की. बहुत जल्द शो का प्रोमो देखने को मिल सकता है.

Advertisement

श्रीमद रामायण

सोनी टीवी पर श्रीमद रामायण नाम का मायथलॉजिकल सीरियल नजर आएगा. इसके भी मंथ एंड तक शुरू होने की संभावना है.

लॉकअप

इस रियलिटी शो के सेकंड सीजन का फैंस को शिद्दत से इंतजार है. हो सकता है इसी महीने से ये शो देखने को मिल जाए.

Featured Video Of The Day
Hathras Stampede Case: ऐसा है करोड़ों रुपए का Bhole Baba का 'आध्यात्मिक संसार' | NDTV Ground Report