New TV Shows In December: टीवी की दुनिया के लिए दिसंबर का महीना काफी खास होने जा रहा है. इस महीने बहुत से नए शोज अलग अलग चैनल पर दिखाई देंगे जिसमें से कोई ड्रामा होगा तो कोई रियलिटी शो होगा, जो नए जज्बात और नया एंटरटेनमेंट लेकर छोटे पर्दे पर हाजिर होंगे. जाहिर है नए शोज आएंगे तो पुराने शोज पर कुछ तो असर पड़ेगा. खासतौर से अनुपमा और गुम है किसी के प्यार में जैसे शोज, जो अब तक टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर हैं, उन पर भी कुछ तो असर पड़ेगा ही. आपको बताते हैं वो कौन से शोज हैं जो इस महीने टीवी की दुनिया में नई दस्तक देने वाले हैं.
मेरा बालम थानेदार
कलर्स टीवी पर आने वाले इस शो में होंगे शगुन पांडे और श्रुति चौधरी. इस देहाती स्टोरी में श्रुति चौधरी धाकड़ अंदाज में दिखाई देंगी.
डांस प्लस 7
रेमो डिसूजा इस बार अपना डांस रियलिटी शो डांस प्लस के साथ फिर हाजिर होंगे. ये शो का सातवां सीजन होगा. शो 16 दिसंबर को शाम 6 बजे से देख सकेंगे.
शार्क टैंक 3
इस रियलिटी शो के नए प्रोमो टीवी पर नजर आने लगे हैं. माना जा रहा है कि ये शो दिसंबर के अंत तक ऑन एयर हो सकता है.
आंगन अपनों का
11 दिसंबर से सब टीवी पर शुरू होने वाले इस शो में आयुषी खुराना बेटी के किरदार में और महेश ठाकुर पिता के किरदार में नजर आएंगे.
आईना
ये शो दंगल चैनल पर नजर आएगा जिसमें जोड़ी होगी निहारिका चौकसे और फरमान हैदर की. बहुत जल्द शो का प्रोमो देखने को मिल सकता है.
श्रीमद रामायण
सोनी टीवी पर श्रीमद रामायण नाम का मायथलॉजिकल सीरियल नजर आएगा. इसके भी मंथ एंड तक शुरू होने की संभावना है.
लॉकअप
इस रियलिटी शो के सेकंड सीजन का फैंस को शिद्दत से इंतजार है. हो सकता है इसी महीने से ये शो देखने को मिल जाए.