VIDEO: देबिना बनर्जी ने बर्थडे पर दिखाई बेटियों की झलक, पत्नी पर गुरमीत ने जमकर लुटाया प्यार

आपको बता दें कि देबिना ने अपने 40वें जन्मदिन पर परिवार के सदस्यों के साथ एक पार्टी रखी थी. इस पार्टी में देबिना और गुरमीत दोनों बेटियों को साथ लेकर पहुंचे और पार्टी में चार चांद लग गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
40 साल की हुईं देबिना बनर्जी
नई दिल्ली:

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मोस्ट लवेबल कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल इन दिनों देबीना और गुरमीत के साथ-साथ उनकी दो प्यारी बेटियों की झलक सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हाल ही में देबीना ने अपने बर्थडे पर एक पार्टी रखी, जिसमें उन्होंने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को इनवाइट किया था. इस पार्टी में देबीना जहां वाइट कलर की फ्रॉक में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं. वहीं अपनी मम्मी की तरह ही ड्रेसअप हुईं दोनों बेटियां भी एंजेल जैसी दिख रही थीं. इस पार्टी में एंट्री करते वक्त फोटोग्राफर्स को इस प्यारे से कपल की दोनों बेटियों की झलक मिली और लोग इस कंपलीट फैमिली को एक साथ देखकर खुश हो गए. 

इस वीडियो में गुरमीत अपनी दोनों बेटियों को एक साथ गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि देखा जा सकता है कि चमकते कैमरों के फ्लैश के बीच उनकी छोटी बेटी रोने लग जाती है. इसके बाद देबीना और गुरमीत का एक प्यारा सा अंदाज इस वीडियो में देखने को मिला, जहां देबिना केक काट कर खा रही होती हैं और तब ही गुरमीत वहां पहुंचते हैं और उन्हें प्यार से किस कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर इस प्यारी सी फैमिली की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है और लोग बेहद पसंद भी कर रहे हैं.  खास तौर पर फैंस देबिना और गुरमीत की दोनों प्यारी बेटियों पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. 

Advertisement

बात करें गुरमीत और देबिना की तो दोनों को पहली बार 'रामायण' नाम के धारवाहिक में देखा गया था. इसमें गुरमीत राम के रोल में तो देबिना सीता के रोल में नजर आई थीं. इस शो में दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. वहीं साथ में काम करने के दौरान दोनों को प्यार हुआ और कुछ साल की डेटिंग के बाद कपल ने शादी करने का फैसला किया. आज देबिना और गुरमीत एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article