माधुरी दीक्षित ‘खलनायक’ के दिनों को याद कर हुईं इमोशनल, Video देख बोलीं- मिस यू सरोज जी...

माधुरी दीक्षित इन दिनों डांस दीवाने 3 में बतौर जज देखी जा रही हैं. डांस दीवाने के सेट से एक्ट्रेस की कई वीडियो व तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
माधुरी दीक्षित ने शेयर किया वीडियो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डांस दीवाने 3 पर माधुरी दीक्षित ने किया पुराने दिनों को याद
थ्रोबेक वीडियो में सरोज खान को देख हुईं इमोशनल
डायरेक्टर सुभाष घई भी आए नजर
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनकी हर अदा को लोग पसंद करते हैं. माधुरी दीक्षित के सामने आज भी बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां फेल नजर आती हैं. हालांकि माधुरी फिलहाल फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं. माधुरी दीक्षित इन दिनों डांस दीवाने 3 में बतौर जज देखी जा रही हैं. डांस दीवाने के सेट से एक्ट्रेस की कई वीडियो व तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी हैं. इसी क्रम में माधुरी दीक्षित का एक और वीडियो वायरल होने लगा है.

माधुरी दीक्षित ने इस वीडियो को खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोग इमोशनल हो रहे हैं. इस बार डांस दीवाने 3 में फिल्म खलनायक के निर्देशक सुभाष घई पहुंचे थे. ऐसे में सेट पर एक थ्रोबैक वीडियो चलाकर पुराने दिनों को फिर याद किया गया. वीडियो में दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान माधुरी दीक्षित को ‘चोली के पीछे' गाने पर डांस सिखाती नजर आ रही थीं, जिसमें सुभाष घई भी देखे जा सकते थे. इस थ्रोबैक वीडियो को देखने के बाद माधुरी दीक्षित और सुभाष घई भावुक हो उठे. 

Advertisement

इस थ्रोबैक वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी ने एक कैप्शन भी दिया है. वे लिखती हैं, ‘खलनायक के सेट पर सुभाष घई और सरोज खान के साथ. डांस दीवाने 3 के एपिसोड में पुरानी यादों का बोझ. मिस यू सरोज जी'. गौरतलब है कि माधुरी दीक्षित सरोज खान के बेहद करीब थीं और उनसे बहुत प्यार करती थीं. इस वीडियो को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट्स के जरिये अपना प्यार बरसा रहे हैं.

Advertisement

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Featured Video Of The Day
Donald Trump in Saudi Arabia: सऊदी अरब पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप ने की 142 अरब डॉलर की हथियार डील