डांस इंडिया डांस के कंटेस्टेंट कुंवर अमर अब हैं एक्टर, 14 साल में बदला लुक देख फैंस भी रह जाएंगे हैरान

डांस इंडिया डांस और दिल, दोस्ती और डांस जैसे डांसिंग शोज का हिस्सा रह चुके कुंवर अमरजीत सिंह तो आपको याद होंगे, लेकिन इतने सालों में कुंवर साहब का लुक कितना बदल गया है आइए हम आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिल दोस्ती डांस के एक्टर कुंवर अमर का बदला लुक
नई दिल्ली:

टेलीविजन इंडस्ट्री में कई ऐसे डांसर हैं, जिन्होंने अपनी शुरुआत तो डांस रियलिटी शो से की लेकिन कुछ ही समय में वो टेलीविजन इंडस्ट्री के फेमस एक्टर बन गए. उन्हीं में से एक है कुंवर अमरजीत सिंह, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो डांस इंडिया डांस से की, लेकिन कुछ वक्त बाद दिल दोस्ती और डांस, नामकरण और लिप्स डोन्ट लाय जैसे टीवी सीरियल का हिस्सा बन गए और अपनी डांसिंग स्किल और बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिल में जगह बना ली.

इतने सालों में कुंवर अमरजीत सिंह का लुक कितना बदल गया है और अब वो कैसे दिखने लगे हैं आइए हम आपको बताते हैं.

Advertisement

बेशर्म रंग पर किया जबरदस्त डांस 

कुछ समय पहले कुंवर अमरजीत सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो पठान मूवी के गाने बेशर्म रंग पर एक फीमेल डांसर के साथ बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और व्हाइट शर्ट व्हाइट पेंट में उनका लुक बेहद ही स्टनिंग लग रहा है.

Advertisement
Advertisement

ऐसा रहा कुंवर अमरजीत का टेलीविजन करियर 

अमरजीत सिंह ने सबसे पहले साल 2009 में डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें वो विनर तो नहीं रहे थे लेकिन उनके डांसिंग स्किल्स कमाल के थे. वो कंटेंपरेरी, वेस्टर्न और इंडियन डांस करते थे. इसके बाद वह lips don't lie सीरियल में नजर आए, इसके अलावा दिल दोस्ती डांस और 2016 से लेकर 2018 तक में नामकरण सीरियल में भी उन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi 2025: हॉली एंथम बना 'बलम पिचकारी' देखें फिल्मी होली! | Happy Holi 2025 | NDTV India
Topics mentioned in this article