मौनी रॉय का फैन्स को सरप्राइज, डांस इंडिया डांस लिट्ल मास्टर्स 5 को करेंगी जज

मौनी रॉय अपने फैंस के लिए नए साल का धमाकेदार सरप्राइज ला रही हैं. वह 'डांस इंडिया डांस लिट्ल मास्टर्स 5' को जज करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मौनी रॉय डांस रियलिटी शो को करेंगी जज
नई दिल्ली:

मौनी रॉय अपने फैंस के लिए नए साल का धमाकेदार सरप्राइज ला रही हैं. नए जमाने की स्टार, जो अपनी आकर्षक स्क्रीन उपस्थिति, अपनी स्टाइल स्टेटमेंट और शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं. अब वह एक डांस रियलिटी शो को जज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बता दें कि मौनी रॉय पांच साल बाद छोटे परदे पर वापसी कर रही हैं. मशहूर डांसिंग सेंसेशन मौनी रॉय इस साल के बहुचर्चित शो डांस इंडिया डांस लिट्ल मास्टर्स में शिरकत करेंगी. अपने उत्साह को साझा करते हुए, मौनी रॉय ने कहा, 'मेरे लिए, डांस एक अभिव्यक्ति है. यह विभिन्न कलाओं का मिश्रण है. मैं एक जज के रूप में डांस इंडिया डांस लिट्ल मास्टर्स का हिस्सा बनने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं. मैं छोटे बच्चों को इतने बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.'

मौनी रॉय ने पिछले साल अपने बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर म्यूजिक वीडियो 'डिस्को बलमा', 'दिल गलती कर बैठा है' और 'जोड़ा' के साथ स्क्रीन पर धूम मचा दी थी. हर वीडियो में उनके डांस को खूब पसंद किया गया था. मौनी रॉय इससे पहले कई रियलिटी शो में बतौर होस्ट और प्रतिभागी रह चुकी हैं. यही नहीं, मौनी रॉय जल्द ही अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी. 

Netflix की वेब सीरीज 'यह काली काली आंखें' की टीम से बातचीत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gita Gopinath Exclusive: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? | India Economy | NDTV India