दूसरे पति से तलाक की खबरों के बीच सिंदूर लगाए दिखीं दलजीत कौर, फैन्स पूछने लगे - सब ठीक है ?

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दलजीत सिंदूर लगाए दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दलजीत कौर की सिंदूर लगाए तस्वीर वायरल
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस दिलजीत कौर ने इस कहावत को सच कर दिया कि जिंदगी दूसरा मौका जरूर देती है. जब उन्होंने केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की तो उनके फैन्स और एक्स पति शालीन भनोट ने भी शुभकामनाएं दीं लेकिन पिछले दिनों कुछ ऐसा हुआ कि सबके माथे पर चिंता की लकीरें आ गईं. फरवरी 2024 में खबरें आने लगीं कि निखिल और दलजीत अलग हो रहे हैं. दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से शादी की सभी तस्वीरें हटा ली थीं. एक्ट्रेस की टीम ने बताया था कि वो अपनी टीम के साथ इंडिया लौट आई हैं. हालांकि अब जो तस्वीर इंटरनेट पर आई उसे देखकर एक बार फिर सभी हैरान हैं.

वायरल तस्वीर में दिखा सिंदूर

इंटरनेट पर वायरल हो तस्वीर में दिलजीत की मांग में सिंदूर नजर आ रहा है. अब कोई प्रोजेक्ट तो वो कर नहीं रहीं. ऐसा होता तो लोग ये सोच लेते कि तस्वीर किसी सेट की है. ऐसे में हर किसी के दिमाग में यही सवाल है कि निखिल के साथ सबकुछ सही हो गया है या फिर तीसरी शादी हो चुकी है. खैर इंटरनेट यूजर्स का तो काम ही है बातें बनाना. देखना होगा कि दिलजीत आने वाले दिनों में क्या खुलासा करती हैं.

बता दें कि जिन दिनों शालीन भनोट बिग बॉस में थे उन्हीं दिनों दिलजीत की शादी की खबरें जोरों पर थीं. जब शालीन शो से बाहर आए तो उन्होंने दिलजीत को जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लेने पर बधाई दी थी. हालांकि अब समझ नहीं आ रहा है कि दिलजीत की पर्सनल लाइफ में आखिर चल क्या रहा है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan SI भर्ती परीक्षा घोटाले में अब हुआ बड़ा खुलासा, Jodhpur Police ने किया भंडाफोड़