टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. बॉयफ्रेंड निखिल पटेल (Nikhil Patel) के साथ दलजीत आने वाले 18 मार्च को शादी करने जा रही हैं. शादी के पहले दलजीत की बैचलर पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दलजीत दिल खोल कर डांस करती और जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैन्स की भी इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर हुई तस्वीर में दलजीत अपनी बैचलरेट पार्टी में केक काटती दिख रही हैं. वहीं पार्टी के एक इनसाइड वीडियो में दलजीत झूम झूम कर डांस करती नजर आती हैं. वीडियो में दलजीत कौर ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस पार्टी में टीवी की दुनिया की उनकी फ्रेंड्स भी शामिल हुईं. दिल खोल कर नाचती और झूमती दलजीत को देख कर साफ है कि वह इस शादी से बेहद खुश हैं.
हाल ही में दलजीत ने अपने लव जर्नी का वीडियो शेयर किया था. वीडियो में दलजीत कौर और निखिल पटेल के रोमांटिक अंदाज को देखा जा सकता है. निखिल ने घुटने के बल बैठकर दलजीत को प्रपोज भी किया. बता दें कि दलजीत की ये दूसरी शादी है. दलजीत टीवी एक्टर शालीन भनोट की पूर्व पत्नी हैं. वहीं निखिल की भी ये दूसरी शादी है. पहली शादी से निखिल की दो बेटियां हैं. माना जा रहा है कि निखिल और दलजीत की शादी के बाद दोनों बेटियां उनके साथ ही रहेंगी. दलजीत के सोशल मीडिया पोस्ट्स से ये तो साफ है कि वो इस शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.