खोए हुए पति की तलाश में निकलेगी डाकिनी, इस हॉरर शो की रात 8 बजे होगी आहट, नया प्रोमो देख दर्शक कर रहे इंतजार

आहट से दर्शकों को रोमांचित करने के बाद, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न आमी डाकिनी लेकर आया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Horror Show Promo: आमी डाकिनी इस दिन आ रहा है टीवी पर
नई दिल्ली:

आमी डाकिनी समय और जीवन की सीमाओं से परे जाने वाली प्रेम कहानी है. डाकिनी का कभी कोई अपना था, लेकिन कई जन्मों से वह उसके प्यार के लिए तरस रही है, और इसी प्यार को वापस पाने के लिए वह कई जन्मों में लौटती है. दुनिया को ऐसा लग सकता है कि वह अतीत का कोई शोर हो, लेकिन वह अपनी प्रेम कहानी को पूरा करने के लिए ही लौटी है. इस नए शो की कहानी है डाकिनी की, जो एक सम्मोहक, आकर्षक और दृढ़निश्चयी महिला है. अपने खोए हुए पति की तलाश में निकली डाकिनी का यह सफर प्यार और जुनून, सुंदरता और विनाश के बीच की बारीक रेखा को और भी धुंधला कर देता है.

रहस्यों और आभासों से भरी इस दुनिया में जब वह आगे बढ़ती है, तो उसकी राह में आने वाला कोई भी व्यक्ति अपनी कहानी कहने के लिए ज़िंदा नहीं बचता. तो क्या "आमी डाकिनी" को खास बनाता है? यह न केवल इसकी रोमांचक कहानी है, बल्कि पूरी कहानी में खूबसूरती से पिरोई गई भावनात्मक गहराई भी है. प्रतिभाशाली अभिनेत्री शीन दास डाकिनी के किरदार को जीवंत रूप दे रही हैं, जो इस शो के ज़रिये अब तक की अपनी सबसे जटिल भूमिकाओं में से एक भूमिका निभा रही हैं.

अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए शीन ने कहा, “यह किरदार उन सभी भूमिकाओं से बिलकुल अलग है जो मैंने अब तक निभाई हैं. डाकिनी बेहद गंभीर और कई जटिलताओं से भरा किरदार है, जिससे उसके पूरे अस्तित्व को चुनौती मिलती है. वह शक्तिशाली है, प्रबल है और निडर भी. इस किरदार को निभाने का सफर मेरे लिए बेहद रोमांचक रहा है. इस सफर ने मुझे मानसिक और भावनात्मक रूप से उन पहलुओं को समझने का मौका दिया, जिन्हें मैंने कभी एक अभिनेत्री के तौर पर नहीं छुआ था. कई बार ऐसा लगा जैसे रोंगटे खड़े हो गए हों, कई पल आत्ममंथन से भरे थे, और कुछ पलों में मुझे बेहद स्वाभाविक, असहज भावनाओं से आमना-सामना करना पड़ा. मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक डाकिनी की अप्रत्याशितता और उस अंधेरे से भरे, रोमांचक संसार को पूरी तरह पसंद महसूस करेंगे, जिसमें वह रहती है. यह केवल एक शो नहीं है, बल्कि भावनात्मक रोलरकोस्टर है जो शुरुआत से अंत तक दर्शकों को बांध कर रखेगा।”

रहस्य, भावनाओं और हल्के हॉरर के आकर्षक मिश्रण के साथ, "आमी डाकिनी" दर्शकों के लिए विज़ुअल और इमोशनल सफर बनने वाला है. 23 जून से  “आमी डाकिनी”, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8:00 बजे केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर देखने के लिए तैयार हो जाइए. 

Featured Video Of The Day
Pakistan की बेइज्जती UN में! गैंगस्टर के निशाने पर Disha? Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article