कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को पड़ा दिल का दौरा, एम्स में कराया गया भर्ती

कॉमेडी किंग के नाम से पॉपुलर राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा है. इस खबर के सुनते ही उनके फैन्स हैरान रह गए हैं. उनके परिवार वाले और चाहने वाले लगातार उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कॉमेडियन सुनील पाल ने किया कन्फर्म,
नई दिल्ली:

कॉमेडी किंग के नाम से पॉपुलर राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा है. इस खबर के सुनते ही उनके फैन्स हैरान रह गए हैं. उनके परिवार वाले और चाहने वाले लगातार उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं इस कठिन समय के बीच में कॉमेडियन सुनील पाल ने फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सुनाई है. जी हां, वे राजू श्रीवास्तव की हेल्थ अपडेट देते हुए कहते हैं कि 'यह बात सच है कि कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें फौरन ही एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और अब उनकी तबियत में सुधार है वे पहले से बेहतर हैं. वे वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि ऊपरवाले और आपकी दुआ से वे बेहतर हैं. आप जल्द ठीक होकर आजाएं गेट वेल सून'

एम्स के सूत्रों ने जानकारी दी है, 'स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट के दौरान कार्डियक अरेस्ट हुआ था. उनके ट्रेनर उन्हें लेकर एम्स आए थे. उनके हार्ट को दोबारा काम करने के लिए दो बार सीपीआर दिया गया. वह रिवाइव कर गए और एम्स अंडर ऑबजर्वेशन हैं. वह ट्रेडमिल पर वर्क आउट कर रहे थे. ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए उन्हें सीने में दर्द हुआ और वह गिर गए. वह एम्स की डॉक्टर नीतीश न्याय की  कार्डियोलॉजी और इमर्जेंसी टीम की निगरानी में हैं.'

Advertisement

बता दें कि राजू श्रीवास्तव जाने माने कलाकार हैं. वे लगातार अपने इवेंट्स को लेकर बिजी रहते हैं. वहीं हाल ही में वे दिल्ली एक मीटिंग के लिए आए थे. राजू के पीआरओ ने बताया की वे बड़े नेताओं से मिलने के लिए इस होटल में रुके थे. वहीं जब सुबह उठकर वे जिम गए तो वहीं उन्हें हार्ट अटैक आ गया. सोर्स के मुताबिक राजू सुबह उठते ही वर्कआउट करने गए थे. ट्रेडमिल पर भागते-भागते उनके सीने में तेज दर्द उठा. वहीं वे अचानक से ट्रेडमिल से नीचे गिर गए. उन्हें तुरंत की अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं उनकी तबियत में अब पहले से सुधार है. 

Advertisement

VIDEO:मिसेज गैलेक्सी कैप्टन चाहत दलाल एयरपोर्ट पर आईं नज़र

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में जहां आग लगी, वहां एक टेंट अभी भी पूरी तरह सुरक्षित, देखें | Prayagraj | UP News