भारती सिंह ने द ग्रेट खली के साथ '52 गज का दामन' पर किया शानदार डांस, देखें वीडियो

भरती सिंह के इस अंदाज ने हर एक का दिल जीत लिया है. फैंस भारती और खली के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. शो के होस्ट 52 गज का दामन पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारती सिंह ने किया खली के साथ जमकर डांस देखें वीडियो
नई दिल्ली:

कुछ लोगों की मौजूदगी ही माहौल को खुशनुमा और मस्ती भरा बना देती है. कॉमेडियन और लाफ्टर क्वीन भारती सिंह भी उन्हीं में से एक हैं जिनके बस मौजूदगी से ही हंसी मजाक, ढेर सारी मस्ती और धमाल शुरू हो जाता है. अपनी जबरदस्त कॉमेडी और मस्ती भरे अंदाज से भारती किसी को भी झूमने पर मजबूर कर देती हैं और कुछ ऐसा ही इन दिनों इंस्टाग्राम के उनके नए वीडियो में देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में लाफ्टर क्वीन भारती सिंह के साथ नजर आ रहे हैं मशहूर भारतीय रेसलर 'द ग्रेट खली'. खली की रेसलिंग का अंदाज तो आपने कई बार देखा है, लेकिन इस वीडियो में खली का जो मजेदार अंदाज नजर आ रहा है उसे देख कर आपका भी दिल खुश हो जाएगा. 

भारती ने खली को भी डांस करने पर कर दिया मजबूर
भारती ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारती सिंह के साथ द ग्रेट खली और उनके पति हर्ष लिंबाचिया नजर आ रहे हैं. वीडियो में धमाकेदार 52 गज का दामन के नए वर्जन पर झूमती नजर आ रही हैं. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को आपने स्टेज पर कई बार झूमते नाचते देखा होगा, लेकिन खली का ये झूमता हुआ अंदाज यकीनन आपने भी पहली बार देखा होगा. वीडियो में भारती, हर्ष और द ग्रेट खली के अलावा कई और लोग मस्ती भरे अंदाज में झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. भारती खुद यह वीडियो बना रही हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो में भारती पिंक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं वहीं खली ने भी गुलाबी कलर की शर्ट पहनी हुई है. वही हर्ष ने ब्लैक कलर का सूट करे किया हुआ है. इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में भारती ने लिखा है, 'द ग्रेट खली भाई, सुपर्ब मीटिंग'. सोशल मीडिया पर इस हरियाणवी गाने ने लोगों का दिल जीत लिया है. महज कुछ ही घंटे में 65 हजार से ज्यादा लोग ये वीडियो देख चुके हैं. यूजर्स इस वीडियो पर कई तरह के रिएक्शंस रहे हैं. ज्यादातर लोग हार्ट इमोजी के साथ अपनी प्यारी भारती सिंह पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाले ने कबूला जुर्म | Hamas ने रिहा किए बंधक | RG Kar Rape Case Update