Happy Holi 2021: कॉमेडियन Bharti Singh ने 'मोहे रंग दो लाल' सॉन्ग पर यूं किया डांस, होली पर वायरल हुआ Video

Happy Holi 2021: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Happy Holi 2021: भारती सिंह (Bharti Singh) ने होली पर शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

Happy Holi 2021: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) का हर अंदाज निराला होता है. उनकी कॉमेडी टाइमिंग के सभी दीवाने हैं. भारती सिंह बेहतरीन कॉमेडियन के साथ-साथ एक अच्छी डांसर भी हैं. उन्होंने कई बार अपने इस हुनर को साबित भी किया है. अब होली (Holi 2021) के मौके पर भारती सिंह (Bharti Singh) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 'मोहे रंग दो लाल' (Mohe Rang Do Laal) सॉन्ग पर बेहतरीन एक्सप्रेशन के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. भारती सिंह (Bharti Singh Video) का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

भारती सिंह (Bharti Singh) को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो पूरी तरह से होली के रंग में रंगी नजर आ रही हैं. उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. अभी तक उनके डांस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. और फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि भारती सिंह एक कॉमेडियन के साथ-साथ अच्छी एक्ट्रेस भी हैं. वह दर्शकों के बीच 'लल्ली' के नाम से बेहद मशहूर हैं. इसके अलावा वह 'द कपिल शर्मा शो' की टिल्‍ली यादव के नाम से भी जानी जाती हैं. 

Advertisement

भारती सिंह (Bharti Singh) अच्छी कॉमेडियन ही नहीं बल्कि नेशनल लेवल की शूटर भी रह चुकी हैं. उन्हें उनकी शूटिंग में गोल्ड मेडल से भी नवाजा जा चुका है. भारती सिंह ने साल 2017 में हर्ष लिंबाचिया से शादी की वह पेशे से राइटर और एक्टर हैं. दरअसल, हर्ष और भारती की पहली मुलाकात साल 2007 में टीवी का मशहूर शो कॉमेडी सर्कस के सेट पर हुई थी. भारती सिंह ने अपने करियर की शुरुआत सोनी टीवी का मशहूर शो 'इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने Putin पर लगाया रूस को बर्बाद करने का आरोप