CID का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज, बूढ़ी हो गई टीम लेकिन नहीं बदला अंदाज, देखें ACP ने कैसे बोला अपना वो यादगार डायलॉग

CID मेकर्स ने टीवी शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया है. इसमें आपको शो का वही पुराना रंग और नया ढंग देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CID का नया प्रोमो देखा ?
Social Media
नई दिल्ली:

1998 से 2018 यानी 20 सालों तक छोटे पर्दे पर चलने वाला पॉपुलर शो CID पांच साल के ब्रेक के बाद इंडियन टेलीविजन पर वापसी करने के लिए तैयार है. अक्टूबर 2024 में यह अनाउंसमेंट की गई थी कि शो वापस आएगा और नए सीजन का एक टीजर भी जारी किया गया था. अभिजीत के दया को गोली मारने के बाद टीजर ने फैन्स को हैरान कर दिया था. कई लोगों को हैरानी हुई कि क्या यह एक पॉपुलर किरदार के अंत का इशारा है.

अब लेटेस्ट प्रोमो में शिवाजी साटम अपना आईकॉनिक डायलॉह 'कुछ तो गड़बड़ है' कहते हैं. इसने कई लोगों को एक्साइटेड कर दिया है. लेटेस्ट प्रोमो का टाइटल था, "उनकी कहानी बाकी है जिनका नाम ही काफी है!" पहले के प्रोमो में दर्शकों को दया के दरवाजे को लात मारकर खोलने का वो पॉपुलर सीन देखने को मिला. अब नए प्रोमो में टीम अपराधों को सुलझाने के लिए वापस आ गई है. फैन्स CID की वापसी के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. 

लेटेस्ट प्रोमो के कमेंट सेक्शन में एक फैन ने कमेंट किया, "मेरा पसंदीदा शो, मैं बहुत एक्साइटेड हूं." एक ने लिखा, "ऑल टाइम फेवरेट शो." एक कमेंट में लिखा था, "धन्यवाद सोनी टीवी. अपने पसंदीदा शो को फिर से टीवी पर देखना एक शानदार पल है." 

एक यूजर ने यह भी कमेंट किया कि "सीआईडी ​​वापस आ रहा है. उफ्फ हर कोई वापस आ रहा है और इंतजार नहीं कर सकता." एक और कमेंट में लिखा था, "ओह डैम सीआईडी ​​पूरी तरह से धमाकेदार फिल्म वाइब्स दे रही है." सीआईडी 21 दिसंबर से सोनी टीवी पर हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे टेलीकास्ट होगा.

Featured Video Of The Day
Kushalta Ke Kadam: राष्ट्र निर्माण में योगदान, Usha का सीमाओं तक सशक्तिकरण अभियान | NDTV India