20 साल तक टीवी पर किया राज, अब लौट रही CID की टीम, ACP प्रद्यूम्न का नया अवतार तो दया की आंखों में खून सवार, पहली झलक आई सामने

CID Returns New Promo: CID ने 20 साल तक टीवी पर राज किया. वहीं मेकर्स अब ऑफएयर होने के 6 साल बाद शो को वापस लाए हैं, जिसकी पहली झलक देख फैंस बोले- आखिरकार बचपन लौट आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CID PROMO: सीआईडी की 6 साल बाद लौटने की पहली झलक आई सामने
नई दिल्ली:

CID Returns With New Promo: CID एक आइकॉनिक क्राइम थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें एसीपी प्रद्युमन से लेकर दया के रोल को दर्शकों ने काफी पसंद किया. वहीं 90s के फैन्स के लिए यह रोजाना टीवी पर आने वाला वह शो था, जिसे देखने के लिए वह इंतजार करते हुए नजर आते थे. लेकिन 6 साल पहले यह शो अचानक बंद हो गया, जिसके कारण फैंस काफी नाखुश नजर आए.  हालांकि 20 साल तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले इस शो को मेकर्स ने दोबारा लाने का फैसला किया है, जिसकी झलक पहले प्रोमो में दिख गई है. 

सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में एसीपी प्रद्युम्न ब्लैक सूट-बूट में चेहरे पर टेंशन और तेज बारिश में हाथ में छाता लिए नजर आ रहे हैं. जबकि दया की केवल आंखें नजर आ रही हैं और माथे पर खून दिख रहा है. वहीं देखने से लग रहा है कि उसका खून खौल रहा है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, कैलेंडर पर डेट मार्क कर लीजिए- 26 अक्टूबर को होगा एक धमाकेदार प्रोमो ड्रॉप!

Advertisement

इस प्रोमो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, सीआईडी वापस नहीं आ रहा है बचपन वापस आ रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, आखिरकार. तीसरे यूजर ने लिखा, ऑसम. खतरनाक लग रहा है. चौथे यूजर ने लिखा, मेरा बचपन वापस आ गया है. थैंक्यू. पांचवे यूजर ने लिखा, सीआईडी वापस आ रहा है. सच में मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. 

Advertisement

गौरतलब है कि सीआईडी 1998 में शुरू हुआ था, जिसके बाद यह 2018 तक चला. वहीं यह सबसे ज्यादा चलने वाले शोज में से एक है. इसमें शिवाजी सतम के साथ आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी, दिनेश फड़नीस औक नरेंद्र गुप्ता अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे. इस शो को बंद हुए 6 साल गुजर चुके हैं. लेकिन पुराने एपिसोड आज भी टीवी पर दिखाए जाते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Lok Sabha में पास...अब Rajya Sabha से आस, जानिए क्या है नंबर गेम | NDTV India