कम ही भारतीय होंगे, जो आइकॉनिक क्राइम सीरीज साआईडी का फैन नहीं होगा. शो 1998 से लेकर 2018 तक एयर हुआ था. जबकि पिछले साल दिसंबर में दूसरे सीजन के साथ शो ने वापसी की है. हालांकि कुछ दिनों पहले फैंस को झटका लगा जब एसीपी प्रद्युम्न का किरदार, जिसे एक्टर शिवाजी साटम निभाते हैं. उसकी मौत को दिखाया गया. इससे फैंस को गहरा झटका भी लगा. जबकि शो में एक नई एंट्री देखने को मिली, जो थी एक्टर पार्थ समथान की, जो एसीपी आयुष्मान के रोल में नजर आ रहे हैं. इसके चलते एक्टर को काफी ट्रोल भी होना पड़ा. लेकिन एक धमाकेदार ट्विस्ट के चलते शिवाजी साटम की एसीपी प्रद्युम्न के रूप में वापसी हो गई है.
पार्थ समथान ने नए ट्विस्ट की झलक एक इंस्टाग्राम स्टोरी में दिखाई, जिसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. एक्टर ने सीआईडी के सेट पर शिवाजी साटम का हाथ पकड़े हुए दिख रहे हैं. इस पोस्ट के साथ पार्थ ने कैप्शन में लिखा, "एसीपी प्रद्युमन उर्फ शिवाजी साटम के साथ शूटिंग करना मजेदार और मनोरंजन से भरपूर था. एक बेहतरीन इंसान."
इससे पहले पार्थ समथान ने सास बहू और बेटियां के साथ शो का हिस्सा बनने और एसीपी आयुष्मान की भूमिका निभाने पर अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा, "ऐसे बड़े पद को भरना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मैं एसीपी प्रद्युमन के किरदार में नहीं उतर रहा हूं - यह एक नई कहानी है, एक नई पर्सनलिटी है. हम सीआईडी की विरासत को नए रोमांच और रहस्य के साथ आगे बढ़ा रहे हैं."
गौरतलब है कि मेकर्स ने शिवाजी साटम के किरदार एसीपी प्रद्युम्न का ऐलान सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया था, जिसे लेकर फैंस खुश नजर नहीं आए थे. वहीं पोस्ट के कमेंट सैक्शन में फैंस ने आलोचना, निराशा और भावनात्मक श्रद्धांजलि व्यक्त की थी. हालांकि मेकर्स ने कुछ समय बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया था.