राम कपूर से मिले CID के एसीपी प्रद्युमन! लेटेस्ट तस्वीर देख फैंस पूछने लगे सवाल, बोले- अब कौनसी गड़बड़...

बड़े अच्छे लगते हैं फेम राम कपूर के नए इंस्टाग्राम पोस्ट में सीआईडी एक्टर शिवाजी साटम की झलक देखने को मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
राम कपूर से मिले CID के एसीपी प्रद्युमन एक्टर शिवाजी साटम
नई दिल्ली:

ब़ड़े अच्छे लगते हैं सीरियल एक्टर राम कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर वह फैंस के लिए अपडेट शेयर करते रहते हैं. इसी बीच उनके नए पोस्ट पर फैंस का ध्यान जा रहा है, जिसमें वह सीआईडी के एसीपी प्रद्यूमन यानी एक्टर शिवाजी साटम के साथ नजर आ रहे हैं. लेटेस्ट तस्वीर को देखने के बाद कमेंट सेक्शन पर रिएक्शन की भरमार देखने को मिल रही है. यहां तक कि फैंस हैरान हैं कि यह क्रॉसओवर कैसे हो गया. 

राम कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, आज एक दिग्गज से मुलाकात हुई शिवाजी साटम आपको देखकर बहुत अच्छा लगा सर, मुस्कुराते रहिए 1000 वॉट वाली मुस्कान. इस पोस्ट के साथ दोनों स्टार्स को एक साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement

इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए शिवाजी साटम ने लिखा, लव यू दोस्त. आपके सभी काम की तारीफ की... बहुत नेचुरल. शुभकामनाएं राम. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, कुछ तो गड़बड़ है दया. दूसरे यूजर ने लिखा, दो लेजेंड एक ही फ्रेम में.  तीसरे यूजर ने लिखा, यह धोखा है दया धोखा. चौथे यूजर ने लिखा, दया दरवाजा तोड़ दो. 

Advertisement

बता दें, राम कपूर को बड़े अच्छे लगते हैं और कसम से जैसे टीवी सीरियल्स के लिए जाना जाता है. जबकि शिवाजी साटम को सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन के किरदार के लिए पसंद किया जाता है. वहीं फैंस उनकी फिल्मों के भी फैन हैं. इन दोनों स्टार्स के मिलन को देखकर फैंस सोचने लगे हैं कि अब कौनसे शो में दोनों साथ नजर आएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gangster Kapil Sangwan Story: London में बैठकर भारत में कत्ल और रंगदारी करवाता है कपिल सांगवान