Isha malviya Breakup In Bigg Boss 17 New Promo: ईशा मालवीय लेटेस्ट एपिसोड के कारण सुर्खियों में आ गई हैं, जिसका कारण ऐश्वर्या शर्मा को अनफेयर तरीके से शो से बाहर करना है. जहां लोग उन्हें खारीखोटी सुना रहे हैं. तो वही लोग उन इस फैसले से नाखुश दिख रहे हैं. इसी बीच शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें चिंटू यानी समर्थ जुरेल उनसे ब्रेकअप करने की बात कह रहे हैं. इस प्रोमो को देखने के बाद लोग इसे करमा कह रहे हैं.
कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए प्रोमो में, समर्थ ईशा से कहता है, आप उस इंसान से गप्पे लड़ा रही हैं मेरे सामने जिस इंसान ने आपको गंदी गंदी गालियां दी. तुम्हे पता है कि मुझे तुम्हारा उससे बात करना नही पसंद है फिर भी तुम कर रही हो. मेरा मजाक बन रहा है. मुझे टॉर्चर हो रहा है. मैने फैसला किया है कि मैं आपके साथ नही रह सकता. इसके बाद ईशा रोती हुई नजर आ रही हैं.