चिंकी-मिंकी ने 'Qurbaan' सॉन्ग पर लगाया डांस का तड़का, देख फैन्स बोले- सुपर्ब...Video वायरल

बिल्कुल एक जैसी दिखने वाली जुड़वा बहनें चिंकी मिंकी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में तीनों ही 'मैं कुर्बान मैं कुर्बान तेरी एक झलक पर मैं कुर्बान' गाने पर जबरदस्त अंदाज में थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चिंकी-मिंकी ने 'Qurbaan' सॉन्ग पर लगाया डांस का तड़का, देख फैन्स बोले- सुपर्ब...Video वायरल
चिंकी-मिंकी का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

'द कपिल शर्मा शो' की चिंकी-मिंकी यानी सुरभि-समृद्धि  इन दिनों इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रही हैं. वो अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. चिंकी-मिंकी की एक्टिंग के साथ-साथ उनका डांस भी लाजवाब है. इस बात की झलक उनके वीडियो में साफ देखने को मिलता है. हाल ही में चिंकी-मिंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें वो मशहूर कोरियोग्राफर आदिल खान के साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस डांस में चिंकी-मिंकी और आदिल की केमेस्ट्री देखते ही बन रही है.

चिंकी मिंकी ने आदिल खान के साथ डांस वीडियो किया शेयर

इस वीडियो में तीनों ही 'मैं कुर्बान मैं कुर्बान तेरी एक झलक पर मैं कुर्बान' गाने पर जबरदस्त अंदाज में थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं. आदिल खान के साथ दोनों खूबसूरत बहनों की केमेस्ट्री देखने लायक है. इस गाने में उनके डांस स्टेप्सट और अल्टीमेट एक्सप्रेशंस देखकर फैंस भी उनके दीवाने हो गए हैं. चिंकी मिंकी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत ही खूबसूरत गाना', साथ ही आदिल खान की तारीफ करते हुए लिखा कि, आप इस गाने में जबरदस्त लग रहे हैं.  इस वीडियो में जहां आदिल खान डार्क पर्पल कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ है तो वही चिंकी और मिंकी पिंक कलर के क्रॉप टॉप और बेबी पिंक कलर के पेंट में नजर आ रही हैं. दोनों ही इस ड्रेस में गॉर्जियस दिख रही हैं. 

सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं से मचाया तहलका

ये दोनों बहनें अक्सर अपने डांस वीडियोज से सोशल मीडिया पर हलचल पैदा करती रहती हैं. लगातार फैंस चिंकी मिंकी के इस वीडियो को पसंद करने के साथ साथ लाइक भी कर रहे हैं. कुछ वीडियो को शानदार बता रहे हैं तो कुछ तीनों के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो में चिंकी मिंकी ने इंस्टाग्राम पर आदिल खान को टैग किया है. आपको बता दें कि ओरिजनली आदिल खान ने ही इस गाने पर डांस किया है, उनके साथ इस गाने पर अवनी गौर का लाजवाब डांस देखने को मिला था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Arvind Kejriwal के बयान के खिलाफ BJP करेगी प्रदर्शन