चिंकी मिंकी के बीच हुई ऐसी कंफ्यूजन कि बॉयफ्रेंड की आ गई शामत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार Video

एक बार फिर चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख लोग कंफ्यूजन में हैं कि इनसे से आखिर चिंकी कौन है और मिंकी कौन.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
चिंकी मिंकी का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

अपने यूनिक कॉमिक स्टाइल के लिए जानी जाने वालीं जुड़वा बहने सुरभि और समृद्धि यानी कि टेलीविजन की चिंकी और मिंकी सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो के साथ छाई रहती हैं. एक बार फिर एक जबरदस्त वीडियो दोनों बहनों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है, जिसे देख लोग कंफ्यूजन में हैं कि इनसे से चिंकी कौन है और मिंकी कौन. इस मजेदार वीडियो में चिंकी मिंकी, सिद्धार्थ निगम के साथ नजर आ रही हैं. जुड़वा बहनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों बहनों में पहले चिंकी सिद्धार्थ को हैलो कर उनके पास आती हैं और फिर फोन आने का बहाना कर चली जाती हैं. इसके बाद दूसरी बहन मिंकी नजर आती हैं, जिसे सिद्धार्थ अपनी गर्लफ्रेंड समझ लेते हैं और यहीं वो फंस जाते हैं. आखिर ऐसा क्या होता है? ये जानने के लिए आपको पूरा वीडियो देखना होगा. 

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए सुरभि-समृद्धि ने लिखा है, 'वेट फॉर इट, ये तो होना ही था, सॉरी सिद्धार्थ निगम'. वहीं इस वीडियो को देख फैंस भी खूब मजे ले रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'ओह गॉड बेचारा सिद्धू'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'आई लव दिस ट्रायो'. चिंकी मिंकी के इस मजेदार कॉमेडी वीडियो को कुछ ही घंटों में सवा लाख से अधिक लाइक्स आ गए हैं. गौरतलब है कि चिंकी मिंकी ने कपिल शर्मा के शो से अपने करियर की शुरुआत की थी. आज ये लाखों दिलों पर राज करती हैं. 

Advertisement

ये भी देखें- Rohit Bose Roy ने बताया क्या है उनकी सनक और किस बात का है पछतावा | Sanak Ek Junoon

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर बढ़ाई जवानों की तैनाती | Breaking News